मस्जिदों में ही पांच लोग अदा करेंगे ईद उल फितर की नमाज:- उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता
शाहबाद रामपुर बुधवार को दोपहर उप जिलाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ ईद उल फितर की नमाज एवं ईद के त्यौहार को लेकर अमन कमेटी की बैठक हुई l
जिसमें उप जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 में कोरोना काल की महामारी का दौर चल रहा है जिसमें हम सबको अपना एवं दूसरों का ख्याल रखते हुए शांति के साथ ईद की नमाज कुल 5 लोगों के साथ मस्जिद में ही अदा करनी है और ईदगाह में ईद की नमाज अदा नहीं होगी और बड़ी शांति के साथ अपने घर पर ही सोशल डिस्टेंस के साथ ईद का त्यौहार मनाएं किसी भी तरह लॉक डाउन के पालन में ढिलाई ना बरतें जब तक महामारी कम नहीं हो जाती तब तक अग्रिम आदेश तक हमें लॉकडाउन के नियमों का पालन कर एक अच्छी मिसाल कायम करनी है l
इसमें उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने सभी धर्म गुरुओं से सहयोग की अपील की अमन कमेटी में उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता के साथ तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक शिव चरन सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, उपनिरीक्षक जाकिर हुसैन, उपनिरीक्षक कमलेश सिंह, उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के साथ पुलिस बल एवं शहर इमाम अब्दुल जब्बार, वसीम आलम, मौलाना नासिर हुसैन, कारी समसुद्दीन, कारी उमर मुफ्ती निजामुद्दीन आदि मौलाना, व उलेमा मौजूद रहे l