महिला पर महिला की चाकू मारकर हत्या का आरोप,बच्चों में मोबाईल को लेकर हुआ था विवाद।हत्यारोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
रामपुर(मुजाहिद खाँ):थाना गंज क्षेत्र के एक मोहल्ले में आसपड़ोस में रहने वाले बच्चों में खेल में खेल में मोबाइल पानी में गिरने से विवाद हो गया बात इतनी बढ़ गयी कि महिलाओं कि हुई लड़ाई में एक महिला ने दूसरी महिला पर चाकू से हमला कर दिया जिससे दूसरी महिला की मौत हो गयी जिससे इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस भी मौक़े पर पहुँच गई।
थाना गंज क्षेत्र के बमनपुरी नई बस्ती मोहल्ले में शनिवार को बच्चों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि देर शाम रेशमा नाम की एक महिला ने तसलीम जहां नाम की महिला की गर्दन पर चाक़ू से वार कर दिया जिससे दूसरी महिला की मौत हो गई।
नई बस्ती निवासी दो किराएदारों के बच्चों के बीच मोबाइल फोन को लेकर आपस में विवाद हो गया।झगड़ा इतना बढ़ गया कि रेशमा नाम की महिला ने तस्लीम जहां 32 वर्ष पत्नी नासिर अली के गले पर चाकू मार दिया जिससे वे लहूलुहान होकर गिर गई।महिला के गर्दन पर चाक़ू लगने के बाद खून बहने से हड़कंप मच गया और मोहल्ले के लोग भी जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी।आसपास के लोग घायल अवस्था में तस्लीम जहां को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने तस्लीम जहां को मृत घोषित कर लिया।पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया।जबकि घटना स्थल पर पहुँचकर थाना गंज पुलिस मामले की तफशीश में जुट गई और मौक़े पर मौक़े पर मौजूद लोगों व परिजनों के सामने ही हत्यारोपी महिला रेशमा को गिरफ्तार कर थाने ले आयी।जबकि दोनो महिलाओं के पति रोज़गार के सम्बन्ध में शहर से बाहर गए हए बताए गए।
वहीं महिला द्वारा महिला की हत्या सूचना लगते ही अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह भी जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने मृतिका तस्लीम जहां के परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली और घटना स्थल का भी दौरा किया।देर रात तक थाना गंज पुलिस ने मृतका के परिजनों से तहरीर मिलने के बाद मुक़दमा दर्ज कर एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्यवाही की बात कही।
मृतिका के परिजनो ने बताया कि शनिवार दिन के समय बच्चे खेल रहे थे फोन पानी के जग पर रखा हुआ था बच्चे के हाथ से फोन जग में गिर गया उसके चक्कर में मृतका तसलीम जहाँ और रेशमा के बीच लड़ाई हुई जिस पर मृतका तसलीम जहाँ ने मोबाइल सही करवाने या नया दिलवाने की बात कही।उसके बाद देर शाम में रेशमा तसलीमा के घर पर पहुँची और लड़ाई के बीच में ही मारपीट शुरू हो गयी।परिजन का आरोप है कि रेशमा उसकी बहनों को मार रही थी इसी बीच उसने गले पर चाकू मार दिया जिससे गले से खून बहने लगा।घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।वहीं जिला अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ मनु कुमार ने बताया कि एक पुलिस कांस्टेबल एक महिला को लेकर आए थे जिसकी पहले से ही मृत्यु हो चुकी थी फिर भी हमने ईसीजी किया पर वे मृत हो चुकी थी।बॉडी पुलिस के हवाले कर पोस्टमार्टम हॉउस में रखवा दी गयी।