मांगों को लेकर रामपुर में आज मुख्यमंत्री से मिलने के लिए किसान यूनियन ने की बैठक
शाहाबाद (रामपुर) भारतीय किसान यूनियन भानू की पंचायत रवानी पट्टी उदा में आयोजित की गई पंचायत में किसानों की मांगों की चर्चा की गई की 16 मार्च 2014 को उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री रामपुर आ रहे हैं किसान अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक ज्ञापन सोपा जाएगा l
किसानों की मांग हैं एम एस पी कानून ब किसानों का पूर्ण रूप से कर्ज माफ किया जाय व गेहूं रेट 3000 हजार रुपया कोंटल किया जाय शाहाबाद तहसील में किसानों को धान लगाने की अनुमति दी जाय, जिससे किसान के बच्चो का पढ़ाई ब दबाई का खर्चा निकल सके पंचायत में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आकिल खान,ओम प्रकाश मौर्य , वीरपाल मौर्य, मोरारी लाल मौर्य, सोमपाल गुप्ता ,किरणपाल ,नियाजमोहम्मद, इस्लाम, नंदकिशोर सागर, विराम सागर ,ताहिर खान ,पुस्पेंदर कुमार ,सलीम मलिक ,सलमान मलिक, अकबर मलिक, विद्याराम पाल ,शाहिद आदि किसान मौजूद रहे l