शाहाबाद नगर में माननीय उच्च न्यायालय के फैसले को लेकर पूरी तरह हर तरफ प्रशासन द्वारा चौकसी है

आज जो फैसला आना है उसको लेकर प्रशासन पूरा सतर्क रहा किसी भी प्रकार की कोई घटना को लेकर विशेष नजर पुलिस प्रशासन की रही

नगर में पूरी तरीके से माहौल शांत रहा किसी भी प्रकार की कोई भी अफवाह नहीं रही रोजमर्रा की तरह बाजारों में चहल पहल और कहीं-कहीं थोड़ा बहुत असर दिखाई दिया

लेकिन उन जगहों पर भी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आई सरकारी अस्पताल में मरीजों पर फैसले का कोई असर नहीं पड़ा रोजमर्रा की तरह अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी रही

माहौल को और माहौल को शांत बनाने के लिए सीओ ब्रह्मपाल सिंह ने पूरे नगर में फ्लैग मार्च पुलिस फोर्स व गणमान्य लोगों के साथ किया इसके साथ साथ माहौल का भी जायजा लिया जगह-जगह रोककर लोगों को शांतिमोहल्ले में घूमते हुए रामपुर चौराहे पर होकर पुणे कोतवाली में समाप्त हुआ