माननीय न्यायालय के फैसले को लेकर फ्लैग मार्च निकाल ते सी ओ व अन्य ( फोटो जदीद न्यूज़ )

शाहाबाद नगर में माननीय उच्च न्यायालय के फैसले को लेकर पूरी तरह हर तरफ प्रशासन द्वारा चौकसी है

माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले के मद्देनजर सीओ ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला
चौराहों पर तैनात पुलिस फोर्स (फोटो जदीद न्यूज़ )

आज जो फैसला आना है उसको लेकर प्रशासन पूरा सतर्क रहा किसी भी प्रकार की कोई घटना को लेकर विशेष नजर पुलिस प्रशासन की रही

माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले के मद्देनजर सीओ ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला
, बाजार में पसरा सन्नाटा (फोटो जदीद न्यूज़ )

नगर में पूरी तरीके से माहौल शांत रहा किसी भी प्रकार की कोई भी अफवाह नहीं रही रोजमर्रा की तरह बाजारों में चहल पहल और कहीं-कहीं थोड़ा बहुत असर दिखाई दिया

माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले के मद्देनजर सीओ ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला
फैसले को लेकर टीवी पर ख़बरें देखते लोग (फोटो जदीद न्यूज़ )

लेकिन उन जगहों पर भी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आई सरकारी अस्पताल में मरीजों पर फैसले का कोई असर नहीं पड़ा रोजमर्रा की तरह अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी रही

माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले के मद्देनजर सीओ ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला
अस्पताल मैं फैसले का कोई असर नहीं रोजमर्रा की तरह दवाई लेते मरीज ( फोटो जदीद न्यूज़ )

माहौल को और माहौल को शांत बनाने के लिए सीओ ब्रह्मपाल सिंह ने पूरे नगर में फ्लैग मार्च पुलिस फोर्स व गणमान्य लोगों के साथ किया इसके साथ साथ माहौल का भी जायजा लिया जगह-जगह रोककर लोगों को शांतिमोहल्ले में घूमते हुए रामपुर चौराहे पर होकर पुणे कोतवाली में समाप्त हुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here