मानव अधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गेनाइजेशन ने जिला जेल को भेंट की वैल्डिंग मशीन।

जेल प्रशासन द्वारा बंदियों को प्रशिक्षण देकर रोज़गार से जोड़ना सराहनीय कार्य:फैज़ान

रामपुर(मुजाहिद खाँ):ज़िला कारागार में बंदियों को रोज़गार से जुड़ने के तहत कई कामों को सिखाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है,इसके लिए जेल प्रशासन को सहायता प्रदान के लिए सामाजिक संगठन आगे आते हैं जिनमें उपकरणों के साथ अन्य सामान की ज़रूरत पड़ने पर सहायता करते हैं।
इसी के तहत जेल अधीक्षक से मुलाकात के दौरान मानव अधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गेनाइजेशन के रामपुर नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद फैज़ान को बताया गया कि कारागार प्रशासन बंदियों को वैल्डिंग का काम सिखाने के लिए एक वैल्डिंग मशीन की आवश्यकता है,इस प्रस्ताव पर संगठन के नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद फैज़ान ने विचार विमर्श के बाद जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य से मुलाकात कर जिला कारागार को मानव अधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गेनाइजेशन की ओर से 350 वोल्ट की एक वैल्डिंग मशीन भेंट की।साथ ही जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य को शॉल पहनाकर और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित भी किया,इस अवसर पर मानव अधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गेनाइजेशन के नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद फैजान ने कहा कि जिला कारागार में प्रशिक्षण के साथ ही बंदियों को कई प्रकार के हुनर सिखाए जा रहे हैं और रोज़गार के साधन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।जिसके लिए जेल अधीक्षक और जेल प्रशासन का कार्य प्रशंसनीय और सराहनीय है।इसी के तहत संगठन ने जिला जेल प्रशासन की मांग पर ज़िला कारागार प्रशासन को एक वेल्डिंग मशीन भेंट की ताकि जेल में बंदी हुनर सीख कर अपने आगे के जीवन को अच्छे ढंग से गुज़ारने के लिए रोज़गार से जुड़े।जेल अधीक्षक के नेतृत्व में बंदियों को हुनर सिखाने का प्रयास प्रशंसनीय और सराहनीय है जिसके लिए संगठन ने उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य,जेलर राकेश वर्मा,डिप्टी जेलर सुधांशु सिंह,मानव अधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गेनाइजेशन के नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद फैज़ान,वरुण सक्सेना एवं शन्नू ख़ां आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here