शाहाबाद( रामपुर )कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बामन पूरी में सोनू जंगल से खेती का पाइप पैदल ला रहा थाl इतने में दूसरी ओर से किशनपाल बाइक से आ रहा था अचानक बाइक का पहिया सोनू के पैर पर चड गया इस बात को लेकर दोनों में कहां सुनी हो गई और नंबर गाली गलौज पर और लड़ाई झगड़ा पर उतारू हो गया मौके पर मौजूद लोगों ने समझा-बुझाकर दोनों को अपने-अपने घर भेज दिया l
यह मामला लगभग दोपहर के समय का है सोमवार की रात सोनू व किशनपाल गांव में घूम रहे थे तभी सोनू ने देखा की किशनपाल पुत्र छत्रपाल टीकाराम पुत्र बृजपाल प्रमोद पुत्र ने नेम पाल पुत्र गिरधारी जो कि उसी गांव के निवासी थे और सोनू के घर पर उसी विवाद को लेकर मारपीट करने लगे मारपीट इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष में लाठी-डंडे निकल आए वही मौके पर मौजूद खेमपाल पुत्र नत्थू लाल ने यह सब देख कर दोनों पक्षों को बीच-बचाव करने के लिए पहुंच गया l बीच-बचाव में आने पर दोनों ने उसी पर हमला बोल दिया और जिससे खेमपाल गंभीर रूप से घायल हो गया यह खबर खेमपाल के परिवार वालों को मिली वह खेमपाल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद उपचार के लिए ले आए डॉक्टरों ने उसकी हालत देख प्रथम उपचार कर जिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया वहां पर उपचार के दौरान खेमपाल की मौत हो गई l यह सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी और लाश को परिवार के हवाले कर दी l कोतवाली शाहबाद में उक्त लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में खेमपाल के परिजनों की ओर से मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है l