मारुति वैन  जल्द बाजी में बैक करते समय तालाब में गिरी एक वृद्ध  की मौत

शाहबाद (रामपुर)  थाना क्षेत्र के ग्राम इनजाहिदपुर  में बच्चे का निधन हो गया था। जिसके दफन में ग्राम इंडला रामपुर से रिश्तेदार जाहिदपुर गांव मारुति वैन से आए थे। जाहिदपुर पहुंचने पर उन्होंने अपनी मारुति वैन को गांव के पास तालाब के किनारे खड़ा कर दिया। मय्यत दफन करा वापस घर जाने के लिए रात को लगभग ग्यारह बजे सभी सवारियां वैन में आकर बैठ गई। ड्राइवर ने जैसे ही गाड़ी स्टार्ट कर बैक की। बैक करते ही मारुति वैन तालाब में गिर गई और पानी में समाती चली गई।

चीख पुकार सुनकर ग्रामीण तालाब की ओर दौड़ पड़े। जिसके बाद गांव के ही गोताखोर लड़को ने सभी सवारियों को तालाब से बाहर निकाला। पानी से बाहर निकालते समय बच्चे सहित सभी सवारियां बेहोश निकली।

जिसमे बुजुर्ग शाहिद(60) को सांस लेने में दिक्कत के चलते एम्बुलेंस की मदद से शाहबाद के सीएचसी लाया गया। जहा डॉक्टरों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। अन्य सवारियों को धीरे धीरे होश आ गया। घटना की जानकारी मिलते ही रात में स्थानीय अफसर गांव पहुंच गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here