रामपुर l जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा की उपस्थिति में तहसील मिलक में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन किया गया,जिसमें 52 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 06 का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कायाकल्प योजना के तहत खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों के जर्जर भवनों का जीर्णोद्धार,साफ-सफाई एवं सौन्दर्यीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी से नाराजगी व्यक्त की तथा कहा कि आमजन की समस्याओं को अपने स्तर से कार्यवाही करते हुए शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करें।
समाधान दिवस में ग्राम खाता नगरिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभासद द्वारा अवैध रूप से आवास बनाए जाने पर उन्होंने उपजिलाधिकारी को जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के तहत कम प्रगति व कम अपलोडिंग पाए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की तथा साथ ही यह भी निर्देश दिए कि शहर में आमजन की सुविधा के लिए शौचालय का निर्माण कराया जाय।
इस दौरान शिकायतों में विद्युत,अवैध कब्जा,भूमि पैमाइश,राशन वितरण व्यवस्था,पेंशन,चकरोड़ आदि से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुई।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुबोध कुमार शर्मा,उपजिलाधिकारी मिलक श्रीमती ज्योति गौतम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here