मिलक (रामपुर )। जनता अपराधियों से सुरक्षित और निडरता से रह सके उसके लिए जनपद के पुलिस कर्मियों को अपना कर्तव्य निष्ठा से निर्वहन करना चाहिए। पुलिस के कर्तव्य और जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाने के लिए पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया है। जिससे जनपद के अपराधियों का मनोबल टूट गया है और आम आदमी अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहा है।

पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम के द्वारा अपराध पर नियंत्रण के लिए जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध अभियान के अंतर्गत शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर अरुण कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी मिलक धर्म सिंह मार्छल के नेतृत्व में मिलक थानांतर्गत ग्राम जलिफ़ नांगल में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
सूत्रों के मुताबिक रामपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर थाना मिलक के अंर्तगत ग्राम जलिफ़ नंगला में हाजी जी के पेट्रोल पंप के पास चोरी की बाइक बेचने आये चार व्यक्तियों को रंगे हाथ दबोच लिया।

पूछताछ में चारों ने बताया कि कि हम चारों मुरादाबाद, रामपुर, रुद्रपुर (उत्तराखण्ड), आदि शहरों से बाइकें उठाते है। उसके बाद उन बाइकों को छुपा दिया जाता है। उसके बाद उन बाइकों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर, व उनके इंजिन नंबर और चैसिस नम्बर को बदल कर बेच देते हैं।

उनके कब्जे और निशानदेही से पुलिस को चोरी की 11 बाइक, 04 फ़र्ज़ी आधार कार्ड, 03 वाहन पंजीकरण पत्र(आर0 सी0),03 नम्बर प्लेट बरामद कर उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
01-मेघराम पुत्र नौबत निवासी ग्राम घनश्यामपुर थाना पटवाई, रामपुर। उम्र लगभग-40
02-ज्वाला प्रसाद पुत्र सियाराम नि0ग्राम लाडपुर का मझरा थाना मिलक, रामपुर। उम्र लगभग-25
03-धर्म सिंह पुत्र फकीरचन्द नि0 लालपुर पट्टी थाना पटवाई, रामपुर। उम्र लगभग-26
04-सन्नू पुत्र अख्तर नि0 नई बस्ती अजीतपुर थाना सिविल लाइन, रामपुर। उम्र लगभग-50

गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से बरामदगी-

01-अभियुक्त मेघराज के कब्जे से एक मोटर साईकिल हीरो स्पेडण्डर प्रो नम्बर यूपी 22एस 6075, एक फर्जी आधार कार्ड, एक आरसी वाहन सं0-यूपी 22एस 6075 हीरो स्पेलेण्डर प्रो भी बरामद हुईं। उक्त मोटर साईकिल के सम्बन्ध में थाना मिलक, रामपुर पर मु0अ0सं0-289/20 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।

02-अभियुक्त ज्वालाप्रसाद के कब्जे से एक मोटर साईकिल हीरो एचएफ डीलक्स नम्बर यूपी 22 एडी 0731, एक फर्जी आधार कार्ड, एक मोटर साईकिल की आरसी नं0 यूपी 22 एक्स 9140 हीरो एचएफ डीलक्स भी बरामद हुई। उक्त मोटर साईकिल चोरी के सम्बंध में थाना मिलक, रामपुर पर मु0अ0सं0-294/20 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।

03-अभियुक्त धर्म सिंह के कब्जे से एक मोटर साइकिल टीवीएस अपाचे 180सीसी जिसकी नम्बर प्लेट पर यूपी 9133, एक फर्जी आधार कार्ड, एक मोटर साईकिल की आरसी बरामद हुई।

04-अभियुक्त सन्नू के कब्जे एक मोटर साईकिल हीरो एचएफ डिलक्स जिस पर यूपी 22 एक्स 9140, एक फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ।

05-मोटर साईकिल हीरो एचएफ डिलक्स जिसकी नम्बर प्लेट पर यूपी 22 एन 1342, तीन नम्बर प्लेट, चेसिस व इंजन नम्बर पुनः डाला गया था।

06-मोटर साईकिल हीरो स्पेलण्डर प्लस जिसकी पर नम्बर यूपी 22एडी 9455 पर अंकित था। चेसिस व इंजन नम्बर पुनः डाला गया था।

07-मोटर साईकिल हीरो पैशन प्रो रंग जिसकी नम्बर प्लेट पर यूपी 22-203 अंकित है। चेसिस व इंजन नम्बर पुनः डाला गया था।

08-मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर प्रो जिसकी नम्बर प्लेट पर यूपी 22 एक्स 6075 अंकित है। चेसिस व इंजन नम्बर पुनः डाला गया था।

09-मोटर साईकिल हीरो सीडी डिलक्स जिसकी नम्बर प्लेट पर यूपी 22 एम 0961 अंकित है।

10-मोटर साईकिल हीरो सीडी डिलक्स बिना नम्बर प्लेट,

11-मोटर साईकिल बजाज सीटी-100 बिना नम्बर प्लेट बरामद हुई।

उक्त चारों के विरुद्ध निम्न कार्यवाही की गई है
01-मु0अ0सं0-296/20  धारा 420,467,468,471,413,414,411 भादवि बनाम मेघराज आदि 04 नफर।
02-मु0अ0सं0-289/20 धारा 379.411 भादवि मेघराज आदि 04 नफर।
03-मु0अ0सं0-294/20 धारा 379,411 भादवि मेघराज आदि 04 नफर।

आपराधिक इतिहास
अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम
01- श्री अनिल कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना मिलक, रामपुर।
02- व0उ0नि0 श्री ब्रजेश कुमार सिंह
03- उ0नि0 श्री विजयपाल सिंह
04- उ0नि0 श्री सूरज सिंह
05- हेड का0ं 58 रामदत्त सिंह
06- कां0 1458 मेहर सिंह
07- कां0 1527 विक्रम सिंह
08- कां0 661 अवनीश कुमार
10- कां0 1007 रजीउद्दीन
11- कां0 637 परवेन्द्र कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here