मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को शीघ्र हासिल करें शिक्षक:औलख

सभी शिक्षक अपने विद्यालयों में प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम के सभी निर्देशों को लागू करके प्रेरक विद्यालय बनाने की तरफ हों अग्रसर:ऐश्वर्या लक्ष्मी,बीएसए

उत्तर प्रदेश को योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक प्रेरक प्रदेश बनाया जा सकता है:औलख

सैदनगर ब्लॉक का प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

रामपुर(मुजाहिद खान): बेसिक शिक्षा विभाग के सैदनगर ब्लॉक का प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का आयोजन तोपखाना गेट स्थित निजी होटल में किया गया।जिसमें सैदनगर ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों के हेड मास्टर,एआरपी,एसआरजी सम्मिलित हुए।
उत्तर प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख ने सरस्वती मां के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर राज्य मंत्री औलख ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 के दौरान पढ़ाई से दूर रहने वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।उत्तर प्रदेश में आज के दिन सभी ब्लॉक में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है,इस कार्यक्रम के अनुसार 100 दिन के प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा की परिवर्तित छवि के आधार पर समृद्ध हस्त पुस्तिका पर आधारित रेमेडियल टीचिंग,शिक्षा की चौपाल व विद्यालय प्रबंध समिति के द्वारा सामुदायिक सहभागिता का आयोजन किया जाएगा,जिससे प्रत्येक हेड मास्टर अपने विद्यालय को एक प्रेरक विद्यालय बना सकता है,और मिशन प्रेरणा के अंतर्गत जो प्रेरणा लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं उन प्रेरणा लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है।कहा कि उत्तर प्रदेश को योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक प्रेरक प्रदेश बनाया जा सकता है।ब्लॉक स्तर पर इस तरह की संगोष्ठी प्रदेश सरकार की एक अच्छी पहल है।और कोविड-19 के दौरान जो बच्चे क्लास में रेगुलर नहीं पढ़ पाए थे,उनका आकलन करके उनकी कमजोरियों को दूर करने के लिए इस तरह के 100 दिन के समारोह का आयोजन किया गया है।100 दिन में हम बच्चों की वह कमी पूरी करने का प्रयास करेंगे,ताकि हम मिशन प्रेरणा के प्रेरणा लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त कर सकें।यह बच्चे देश का भविष्य हैं और आने वाले समय में यह बच्चे ही समाज व देश के कर्णधार है।
इस अवसर पर राज्य मंत्री ने प्रेरक बालकों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए और कहा कि इस वक्त कायाकल्प का जो कार्य विद्यालयों में चल रहा है उससे विद्यालय परिवेश में एक बहुत अच्छा वातावरण बना है जोकि बच्चे के प्रेरणा लक्ष्य को हासिल करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।राज्य मंत्री ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती ऐश्वर्या लेक्ष्मी एवं सैदनगर के खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह राणा मिशन प्रेरणा के तहत बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर बीएसए ऐश्वर्या लक्ष्मी ने कहा कि सभी शिक्षक अपने विद्यालयों में प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम के समस्त निर्देश को लागू करके अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनाने की तरफ अग्रसर हो,जिससे की प्रेरणा लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त किया जा सके और हम अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय,अपने ब्लॉक को प्रेरक ब्लॉक,अपने जनपद को प्रेरक जनपद व अपने प्रदेश को एक प्रेरक प्रदेश बना सकें।
इस अवसर पर डाइट प्राचार्य श्रीमती नीलम रानी टम्टा,सैदनगर के खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह राणा,सीडीपीओ दीपक कुमार,शोभा ऋषि पाल,अजीमा जफर,एसआरजी सरफराज,ए आर पी भारत सिंह,हरपाल सिंह,अभिनव गुप्ता,सबीना मंसूरी,रेहान खान,अब्दुल अलीम खान,रहमत अली,राजकुमार तोमर,चिरंजीव गुड्डू,मुजाहिद खान,कपिल देव,दीपक पुंडीर,मेहनाज़ शकील,सीमा गौहर,नसरीन बी,किरण भारद्वाज,मीनाक्षी चरण,हिमांशी,दीक्षा गौड़ आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here