अलवर| जन विचार मंच की ओर से मंगलवार काे कंपनी बाग में बैठक कर मुंबई में जातिवादी उत्पीड़न की शिकार आदिवासी समुदाय की डॉॅ. पायल ताडवी को श्रद्धांजलि दी गई। मंच सचिव डॉ. रमेश बैरवा ने कहा कि जातिगत भेदभाव ने महाराष्ट्र के जलगांव की आदिवासी समुदाय की होनहार मेडिकल विद्यार्थी की जान ले ली। यह घटना रोहित वेमुला की तरह देश की शिक्षण व्यवस्था को कलंकित करने वाली एक और बेहद शर्मनाक निंदनीय घटना है। बैठक में घटना के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की गई। बैठक में अखिल राजस्थान अम्बेडकर शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष छगनलाल, राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉॅ. जगतपाल सिंह, डॉॅ. भरत मीणा, डॉॅ. रामानंद यादव, डॉ. चिरंजीलाल, दलित शोषण मुक्ति मंच कार्यकर्ता जीतसिंह, पवन बेनीवाल, अखिल भारतीय नौजवान सभा कार्यकर्ता मुख्यतार सिंह, अरविंद वर्मा आदि माैजूद थे।
उप जिलाधिकारी ने गोद लिए गांव में कुपोषण बच्चों की ,करी...
उप जिलाधिकारी ने गोद लिए गांव में कुपोषण बच्चों की करी जांच और विद्यालय में बच्चों को बांटे फल और बिस्किट
शाहबाद (रामपुर)...