मुख्यमंत्री आवास के बाहर खड़ी लड़की (फोटो जदीद न्यूज)
लखनऊ। कानपुर की एक लड़की सीएम योगी आदित्यनाथ को बता रही है अपना प्रेमी।
भीषण गर्मी में मुखयमंत्री आवास के बाहर खड़ी सीएम योगी को अपना प्रेमी बताने वाली लड़की उनसे मिलने पर अड़ी है
आवास पर भेजा लव लेटर
कानपुर से आई एक लड़की सीएम योगी को अपना प्रेमी बताकर 5 KD पर ही बैठी है। कल उनके जन्मदिन पर आई थी। तब से उन्हें मिलने नही दिया जा रहा। वो कानपुर की रहने वाली है, पहली और दूसरी बार गोरखपुर में आवास पर मिली थी। हेमा सक्सेना ने अब सीएम का ज़िंदगी भर का साथ मांगा है।