मुख्य अतिथि केन्द्रीय मन्त्री मुख्तार अब्बास नकवी के हाथों से एसपी और एडिशनल एसपी रामपुर को दिया गया प्रशंसा चिन्ह(गोल्ड मेडल)।

रामपुर l 26 जनवरी 71 वें गणतंत्र दिवस के मोके पर पुलिस लाइन्स में भी ध्वजारोहण और रैतिक परेड का हुआ आयोजन।मुख्यअतिथि रहे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी।

26 जनवरी 71 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रामपुर पुलिस लाइन्स में ध्वजारोहण के बाद पुलिस अधीक्षक ने शपथ दिलाई और परेड का निरीक्षण हुआ और स्कूली बच्चों ने रँगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।इस मौक़े पर मुख्यअतिथि कैबिनेट मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी रहे।उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया गया।इस दौरान राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार बलदेव औलख के अलावा जिलाधिकारी भी मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि केन्द्रीय मन्त्री मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा पुलिस अधीक्षक रामपुर को प्रदान किया गया प्रशंसा चिन्ह (गोल्ड मेडल)।
पुलिस अधीक्षक रामपुर सन्तोष कुमार मिश्रा और एडिशनल एसपी अरुण कुमार द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों के लिए गणतंत्र दिवस-2020 के अवसर पर पुलिस अधीक्षक और एएसपी रामपुर को पुलिस महानिदेशक उ0प्र0,लखनऊ द्वारा प्रशंसा चिन्ह गोल्ड मेडल दिया गया है।जिसको 26 जनवरी को मुख्य अतिथि केन्द्रीय मन्त्री मुख्तार अब्बास नकवी के हाथों से पुलिस अधीक्षक और एडिशनल एसपी अरुण कुमार को उक्त प्रशंसा चिन्ह (गोल्ड मेडल) प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि केन्द्रीय मन्त्री मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया महिला शक्ति मोबाइल का भी शुभारम्भ
पुलिस अधीक्षक रामपुर सन्तोष कुमार मिश्रा द्वारा नई पहल के तहत महिलाओं/छात्राओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ आदि घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं उनकी सुरक्षा हेतु जनपद रामपुर में महिला शक्ति मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। पुलिस लाइन,रामपुर में सिंचाई और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बलदेव सिंह औलख,जिलाधिकारी रामपुर आन्जनेय कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक रामपुर सन्तोष कुमार मिश्रा की मौजूदगी में मुख्य अतिथि मुख्तार अब्बास नकवी केन्द्रीय मन्त्री द्वारा हरी झण्डी दिखाकर महिला शक्ति मोबाइल का भी शुभारम्भ किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here