मुरादाबाद। (जदीद न्यूज) कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर प्रत्याशी घोषित होने के बाद मुरादाबाद में 24 मार्च को पहली बार आएंगे। कांग्रेस जिला एवं महानगर कमेटी की ओर से राजबब्बर के स्वागत की तैयारियां जोरशोर से शुरू हो गई हैं। रोड शो का रूट मैप तैयार हो गया है। राजबब्बर का रेलवे स्टेशन से रोड शो होगा और आंबेडकर पार्क में समापन होगा।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मुरादाबाद सीट से खुद चुनाव मैदान में हैं। बतौर प्रत्याशी घोषित होने से पूर्व राजबब्बर ने मुरादाबाद पहुंचकर सियासी रुख भांपा था।  इसके बाद ही कांग्रेस की पहली अधिकृत सूची में मुरादाबाद से राजबब्बर को चुनाव मैदान में उतारा गया।

मुरादाबाद आएंगे राजबब्बर, रूट मैप तैयार

प्रोग्राम के मुताबिक़ राजबब्बर सुबह 11 बजे ट्रेन से मुरादाबाद स्टेशन पर उतरेंगे। स्टेशन पर उनका स्वागत होगा और वहीं से रोड शो शुरू होगा। रोड शो में मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता एवं कांग्रेस के पदाधिकारी रहेंगे। स्टेशन से जुलूस इंपीरियल चौराहा, इंद्रा चौक, जामा मस्जिद, राजकीय इंटर कालेज, मंडी चौक, अमरोहा गेट, टाउल हाल, गंज, गुरहट्टी, एकता द्वार, पीलीकोठी होकर सिविल लाइन आंबेडकर पार्क पहुंचेगा।आखि़र में आंबेडकर पार्क में राजबब्बर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here