मुरादाबादl कोरोना वायरस के खतरनाक माहौल में क़ुरबानी को लेकर पुलिस से मुलाकात करते हुए आल इंडिया ओलामा व मशाइख बोर्ड शाखा ज़िला मोरादाबाद के लोग।
इस मौके पर थाना मैनाठेर के कोतवाल श्री मनोज कुमार जी ने यक़ीन दिलाया कि मुसलमान निडर होकर अपने घर में रह कर क़ुरबानी करें ….कोई परेशान करे तो इत्तिला करें..
बोर्ड के ज़िला जनरल सेक्रेटरी मौलाना क़ारी मोहम्मद आमिर रज़ा अशरफी ने मुसलमानों से अपील की कि वो लॉक डाउन को देखते हुए क़ानून के दायरे में रह कर घरों में रह कर नमाज़े शुकराना और क़ुरबानी के फ़राइज़ को अंजाम दें… इस मौके पर क़ारी मज़हरुल हसन अशरफ़ी मौलाना हारून नईमी मौलाना शफ़ीक़ मिस्बाही मौलाना नसीम अशरफ़ी क़ारी राहिल अशरफ़ी मौलाना अरशद मोहम्मद कमाल अशरफ अलीग आदि मौजूद रहे।।