बबीता कुमारी को रक्तदान करते हुए मौहम्मद ज़ीशान

सैफनी/रामपुर(जदीद न्यूज़) – रसौली के ऑपरेशन के उपरांत राजा का सहसपुर निवासी बबीता कुमारी को तत्काल रक्त की आवश्यकता थी समस्त परिजनों में रक्त ना मिल पाने के बाद परिजनों ने समाजसेवी हकीम बादशाह खान द्वारा संचालित निशुल्क रक्तदान ग्रुप ब्लड डोनेट फॉर ह्युमैनिटी से संपर्क किया मामले की गंभीरता को देखते हुए खरसोल निवासी ग्रुप मेंबर मोहम्मद जीशान ने रात में ही तुरंत मुरादाबाद स्थित श्री साई ब्लड बैंक में जाकर मरीज़ के लिए रक्तदान किया, रक्तदान कर मदद करने पर मरीज़ के परिजनों ने आभार व्यक्त किया..

ग्रुप संचालक समाजसेवी हकीम बादशाह खान ने बताया कि हमारा ग्रुप बगैर किसी धार्मिक भेदभाव के जरूरतमंद व्यक्ति को रक्तदान करने के लिए प्रतिबद्ध है हम सबका यही प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति रक्त के आभाव में दम ना तोड़े हम लोग रक्तदान करने के लिए ना दिन देखते हैं ना रात हर समय तैय्यार रहते हैं, किसी भी मरीज़ या उसके परिजन से कोई शुल्क नहीं लेते हैं हमारी ये सेवा हर धर्म व हर जाति के व्यक्ति के लिए पूर्णतः निशुल्क है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here