शाहबाद (रामपुर) क्षेत्र के ग्राम भरतपुर में सुबह लगभग 8:00 बजे एक किसान अपनी मेंथा की टंकी पर सफाई के लिए अपने परिवार के साथ गया काफी देर काम करने के बाद किसान के बच्चे ने देखा वहां पर कोई जानवर बैठा है उसकी शिकायत उसके 4 वर्षीय बेटे अर्जुन ने की यह सुनकर बच्चे का पिता गंगा दयाल खुद जाकर देखता है तो देखा कि मेंथे की चिमनी की नीचे वाली खाली जगह में तेंदुआ बैठा हुआ है यह देख कर गंगा दयाल के होश उड़ गए और जल्दी से तेंदुए के निकलने का रास्ता बंद किया और राहत की सांस ली और हिम्मत से काम लिया l

यह जानकारी किसान गंगा दयाल ने तुरंत डायल 112 को सूचित किया कुछ ही देर में डायल 112 मौके पर पहुंच गई और डायल 112 ने शाहबाद पुलिस को यह जानकारी दी और वन विभाग टीम को भी सूचित कियाl शाहबाद पुलिस कोतवाल नरेंद्र त्यागी अपने दल बल के साथ व वन विभाग की टीम भी कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई l

यह खबर क्षेत्र में आग तरह फैल गई यह खबर सुनते ही लोग गंगा दयाल की टंकी की ओर दौड़ने लगे और वहां पर भीड़ का तांता लग गया लेकिन दूसरी ओर पुलिस और वन विभाग की तेंदुए को पकड़ने की तरकीब सोचने लगे और यह खबर से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है एक एक आदमी के दिल में तेंदुए के डर दहशत का माहौल हो गया हैl प्रशासन ने पूरे दिन मेहनत मशक्कत करने के बाद देर शाम लगभग 7:00 बजे तेंदुए को पकड़ने में सफल हुआ और तेंदुए को जाल की मदद से पिंजरे में बंद किया lतब जाकर प्रशासन ने चैन की सांस लीl