नई दिल्ली (जदीद न्यूज़) बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद भारत के इतिहास का सबसे भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे भारत व विदेशो की बडी-बडी हस्तियो को बुलाया गया। समारोह में भारत के सबसे अमीर परिवार मुकेश अम्बानी और उनकी पत्नी नीता अम्बानी को भी देखा गया, यह समारोह राष्ट्र्पति भवन में आयोजित किया गया। बाहरी मेहमानों में बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल और भूटान के प्रमुख को भी न्योता दिया गया इसके साथ-साथ सांसदों और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी न्योता दिया गया।
मोदी-शाह के शपथ समारोह में बालीवुड की मश्हूर हस्तियो को भी बुलाया गया, मोदी के मंत्रालय में कई युवा तो कई अनुभवी लोगो जैसे राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी को भी मंत्री पद दिया गया हालाकि बिहार की प्रमुख पार्टी जदयु के केसी त्यागी ने कहा कि उनकी पार्टी का कोई सदस्य मंत्री पद नही लेगा क्योकि इससे विधानसभा चुनाव में पार्टी की कारगिर्दगी पर असर पडेगा, मोदी के मन्त्रालय की खास बात यह है कि इस बार मोदी ने भारत के अनुभवी डिप्लोमेट व पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर को भी मंत्री बनाया
भारत के सबसे अमीर आदमी अम्बानी के साथ मोदी-शाह के रिश्ते किसी से छुपे नही हैं,मोदी उनके प्राईवेट चार्टर प्लेन भी यात्रा करते रहे हैं और मोदी जी ने ही ऐसे पीएम बनने का सौभाग्य प्राप्त किया कि मुकेश अम्बानी की प्राईवेट कम्पनी जियो धन धना धन का खूब प्रचार किया, यह भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी पीएम ने प्राईवेट क्म्पनी का प्रचार किया हो। देखते हैं इस बार पीएम और अम्बानी के रिश्ते कितने और मज़बूत होते हैं।