मोदी ने भी फोन किया था,कि बिल पर साइन मत करो अपना टाइम पूरा करो,आगे भी गवर्नर बना देंगे:अज़ीज़ क़ुरैशी

पूर्व राज्यपाल अज़ीज क़ुरैशी पहुँचे सांसद आज़म खान के घर।

शहर विधायक डॉ तज़ीन फात्मा और परिवार से की मुलाक़ात।

रामपुर(मुजाहिद खाँ):पूर्व राज्यपाल डॉ अज़ीज़ क़ुरैशी ने रामपुर में सपा सांसद आज़म खान के आवास पर पहुँचकर उनकी पत्नी शहर विधायक डॉ तज़ीन फात्मा और उनके बेटे अदीब आज़म के साथ उनके परिवार से मुलाक़ात कर हालचाल जाना।
वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व राज्यपाल ने कहा वो रामपुर आज़म खान के परिवार से मिलने और हालचाल जानने के लिए आये हैं डेढ़ साल कोरोना की वजह से घर से नहीं निकले।कहा लेकिन सरकार ने आज़म खाँ के साथ जो ज़ुल्म,ज़्यादती और टॉर्चर किया है और जो ज़ालिमाना पॉलिसी हुकूमत की रही है और जो ज़ुल्म किया है वो किसी ने आजतक नहीं किया वो कहने की ज़रूरत नहीं है मेरे बयान आते रहते हैं शायद गवर्नमेंट को शर्म आये चुल्लू भर पानी में डूब मरने के लिए तो इंसाफ मिले।जौहर यूनिवर्सिटी पर कहा कि मुलायम सिंह की सरकार में विधानसभा में पास करने के बाद दस साल तक मंजूरी नहीं दी गई और पेंडिंग रखा गया उसकी वजह यह थी कि उसमें 50%सीट मुसलमानों के लिए थी वो एक वर्ग को मंज़ूर नहीं था कि एक जाहिल क़ौम मिट्टी उठाने वाली मज़दूरी करने और जूते पर पॉलिश करने वाली कैसे पढ़ लिख जाएगी बराबर आ जाएगी।कहा यूनिवर्सिटी किसी का बाप भी नहीं ख़त्म कर सकता कहा उस पर इतना स्ट्रांग फैसला है मेरा कि इनके बाप भी ख़त्म नहीं कर सकते।कोशिश की थी उन्होंने हाईकोर्ट भी गये सुप्रीम कोर्ट भी गए लेकिन उसमें कुछ नहीं कर सकते हाँ उसका नाम बदल सकते हैं दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी,अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी कर सकते हैं बाकी यूनिवर्सिटी को उनके बाप भी खत्म नहीं कर सकते।यूनिवर्सिटी का जो किरदार रहा है जो बिल पास हो गया है उसे खत्म नहीं कर सकते हां अगर पूरी पार्लियामेंट ही वोट कर जाए तो अलग बात है लेकिन वह हो नहीं सकता।अब यह सिर्फ ज्यादती कर सकते हैं इमारतें तोड़ दे,दरवाजे तोड़ दें,ग्रांट ना दें बस यह कर सकते हैं लेकिन यूनिवर्सिटी के वजूद को नहीं खत्म कर सकते हैं।बेग़ैरती हमारी क़ौम की है और रामपुर वालों की है इस सबके लिए रामपुर के लोगों को आगे आना चाहिए था आग लगा देते,सड़कों पर आते और सरकार को चलने न देते यह करना चाहिए था।नाम के पठान है नकली पठान है।मैं भी रामपुर का हूँ मेरी माँ रामपुर की हैं।कहा कानून हाथ में लेने की बात नहीं है महात्मा गांधी ने बगैर कानून को हाथ में लिए मुल्क को आजाद कराया था।आप सत्याग्रह करते,घेराव करते।जनता को प्रदर्शन करने के लिए कोई पाबंदी नहीं है अगर यहां के लोगों में दम होता तो ताकत दिखाते।एक आदमी ने जिसके लिए पूरी जिंदगी खत्म कर दी हो और लगा दी हो यूनिवर्सिटी को बनाने के लिए खून पसीना एक किया हो उसके पीछे हम खड़े हैं और उसको खत्म नहीं होने देंगे जो ख्वाब देखा है उसका पूरा करेंगे। आज तक की तारीख में इतना जुल्म कहीं नहीं हुआ इतनी बेईमानी इतनी डकैती कभी किसी ने नहीं की होगी।कहा यूनिवर्सिटी को मैंने अप्रूवल दिया कोई कारनामा नहीं किया कोई बहुत बड़ा तीर नहीं मारा जो मुझे करना चाहिए था वो किया एक सच्चे हिंदुस्तानी और मुसलमान ने यूनिवर्सिटी को अप्रूवल दिया है किसी को भी करना चाहिए था लेकिन करने वाले को यह मालूम था कि उसकी गवर्नरी ही खत्म हो जाएगी मोदी ने भी फोन किया था कि बिल पर साइन मत करो अपना टाइम पूरा करो और फिर आगे गवर्नर बना देंगे होम सेक्रेट्री से कहलवाया तो मैंने कहा कि मेरी जूते की नोक पर रखता हूं गवर्नरी को और काम के लिए कुछ करना पड़ेगा तो जूते की नोक पर रखूंगा।कहा कि जिस आदमी में ईमान होता,जमीर होता सच्चाई होती हर आदमी करता।गवर्नरी तो आती जाती रहती है मुझे सच्चाई बोलने में कोई डर नहीं है लोग जानते हैं अजीज कुरैशी जो कहता है वह करता है और जो करता है वह कहता है।आज़म खान के खिलाफ कार्यवाही और रिहाई पर कहा कि यह इंसान और शैतान की लड़ाई है एक तरफ राक्षस,शैतान,खून पीने वाले दरिंदे हैं एक तरफ इंसान है उसकी लड़ाई है जो होना है हो रहा है जहाँ सरकार पीछे लगी हो कोर्ट को मजबूर किया जाए एक के बाद एक मुक़दमे क़ायम हो और रिवाईव कर दिए जाएं उसके लिए बस दुआ कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here