रामपुर (जदीद न्यूज) मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में यादे जौहर के उपलक्ष्य में आयोजित जौहर फेस्ट का दूसरे दिन बहुत उत्साहजनक और कामयाब रहा जौहर फेस्ट के दूसरे दिन विश्वविद्यालय में फूड फेस्ट बच्चों के गेम्स के अलावा बुक्स फेस्ट का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र- छात्राओं ने फास्ट फूड,इंडियन फूड, चाइनीस तथा विभिन्न प्रकार के व्यंजन को प्रस्तुत किया जिसे बेहद सराहा गया। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के खेलों का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर लॉ फैकेल्टी के छात्रों की ओर से नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया जिसको सभी ने सराहा। इस दौरान दूसरे बच्चों और लोगों ने भी शिरकत की और यूनिवर्सिटी को भी देखा और इसकी सराहना की। जोहर फिएस्टा के मेहमाने खुसूसी यूनिवर्सिटी के चांसलर मोहम्मद आजम खान रहे जिन्होंने जौहर फेस्ट का निरीक्षण किया और बच्चों द्वारा जौहर फेस्ट मैं प्रस्तुत किए गए व्यंजन और खेलों की भी हौसला अफजाई की और उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना की। इस दौरान वाइस चांसलर प्रोफ़ेसर मोहम्मद सुल्तान खान,अदीब आजम के अलावा सभी स्टूडेंट और स्टाफ भी मौजूद रहा।
मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में जौहर फेस्ट का आयोजन।
चांसलर मोहम्मद आजम खान भी रहे मौजूद।
475
भारतीए किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी रहा जारी
भारतीए किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी रहा जारी
शाहबाद (रामपुर) शाहबाद के बिजली घर में भारतीय किसान यूनियन किसानों की समस्या को...