मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में यादें जौहर के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन। मुख्य अतिथि प्रो वाइस चांसलर डॉ ताज़ीन फातमा भी रही मौजूद।
मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में यादें जोहर फेस्ट के अंतिम दिन भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 10 दिसंबर मोहम्मद अली जौहर के जन्म दिवस के मौके पर यूनिवर्सिटी के रविंद्र नाथ टैगोर ऑडिटोरियम में यूनिवर्सिटी और रामपुर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया जिसमें सुंदर और आकर्षक नृत्य कार्यक्रम के अलावा नाटक भी प्रस्तुत किए गए और ‘स्टॉप वायलेंस अगेंस्ट वूमेन’नाम के शीर्षक पर आरपीएस की छात्राओं ने कव्वाली और नृत्य कार्यक्रम पेश किए जिसको दर्शकों ने बेहद सराहा इसके अलावा बच्चों ने गीत भी प्रस्तुत किए। इस मौके पर बच्चों को इनामात से भी नवाजा गया और सराहना की गई। वही यूनिवर्सिटी की प्रो वाइस चांसलर विधायक डॉक्टर ताज़िन फातमा ने कहा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना मोहम्मद अली जोहर का देश की आजादी में बहुत बड़ा योगदान रहा है उन्होंने ही गोलमेज कांफ्रेंस में कहा था हिंदुस्तान को आजादी दो नहीं तो मैं गुलाम मुल्क में दफन होना नहीं चाहता। कहा की इन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर ही यह यूनिवर्सिटी कायम की गई है जिसमें आज उनके जन्मदिवस के मौके पर बच्चों ने जिस जज्बे के साथ यह प्रोग्राम पेश की है यही दुआ है कि आजादी के सिपहसालार और तालीम के लिए भी इनका जज्बा रोज ब रोज बढ़ता ही जाए और आला मुकाम हासिल करें।इस मौक़े पर वाईस चांसलर प्रोफेसर मोहम्मद सुल्तान खान ने सभी का शुक्रिया अदा किया।