रामपुर (जदीद न्यूज) lमोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी रामपुर के पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत कल तीसरे दिन वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए।इस कार्यक्रम का मुख्य विषय “प्रभावी अध्यापन,आधुनिक शोध तथा नवीन प्रक्रिया का उच्च शिक्षा में योगदान” था।
जिसमें सभी गणमान्य व्यक्तियों के अलावा सभी अध्यापक,छात्र और बाहर से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम के आरंभ में सर सैयद फैकल्टी ऑफ साइंस की डीन डॉ गुरलेज़ निज़ामी ने सबका स्वागत किया।तत्पश्चात कुमारी हाला अमानतुल्लाह मलिक ने उपस्थित उपकुलपति को अपना भाषण देने के लिए आमंत्रित किया।
इस कार्यक्रम का स्वागत भाषण सेशन में कोऑर्डिनेटर डॉ अजरा शाहीन ने सबसे पहले प्रतिभागियों का धन्यवाद दिया एवं कल के दोनों वक्ताओं डॉक्टर समीर एजाज और डॉक्टर रिसकोब का परिचय संक्षेप में दिया।डॉ समीर एजाज ने महिलाओं की उच्च शिक्षा और डॉक्टर रिस्कोब रिसर्च प्रयोगशालाओं और अध्यापन के समायोजन पर अपने विचार प्रकट किए।इसके अलावा प्रथम सत्र में डॉक्टर समीर एजाज और दूसरे सत्र में डॉ रिस्कोब ने ज्ञानवर्धक विचार प्रकट किए।कार्यक्रम में डॉ हसमुद्दीन ने डॉ रिस्कोब का धन्यवाद किया। डॉक्टर रिस्कोब को वर्चुअल प्रमाण पत्र गुलरेज निजामी ने दिया।कार्यक्रम में अकबर मसूद,अब्दुल अहद,डॉक्टर अहमद अब्दुल रहमान,कार्यक्रम सेकेट्री डॉक्टर फराह रहमान,कुमारी इरम खान ताहिर का योगदान उल्लेखनीय है।समारोह के अंत में डॉक्टर अज़रा शाहीन ने उप कुलपति प्रोफेसर सुल्तान अहमद और IQAC कोऑर्डिनेटर डॉ राजेश यादव का विशेष आभार प्रकट किया एवं सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन दिया।इस प्रकार कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।