रामपुर (जदीद न्यूज़ )l मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का सोमवार को समापन कर दिया गया।इस कार्यक्रम के अंतिम दिन के पहले चरण में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर ज़ैनब सरवत ने अपने शीर्षक “इंटरपर्सनल स्किल्स” विषय पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि इंटरपर्सनल स्किल्स क्या है और उसके क्या महत्व हैं।उन्होंने इंटरपर्सनल स्किल्स के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मज़बूत इंटरपर्सनल स्किल्स वाले लोग अच्छे संबंध बनाते हैं और दूसरों के साथ अच्छा काम करते हैं।उन्होंने इंटरपर्सनल स्किल्स के उपयोग और प्रकारों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला तथा इंटरपर्सनल स्किल्स में सुधार के लिए भी जरूरी टिप्स भी दिए।
एफडीपी कार्यक्रम के द्वितीय चरण में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ साजिद जमाल ने अपने शीर्षक “एक अच्छा शिक्षक होने के लिए संचार कौशल” विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संचार क्या है और इसके क्या महत्व हैं।उन्होंने संचार की प्रक्रिया और संचार की प्रक्रिया के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी चर्चा की।इसके अलावा उन्होंने प्रतिभागियों को प्रभावी तरीके से संवाद करने के लिए भी जरूरी सुझाव दिए।
पांच दिवसीय एफडीपी के समापन समारोह का आरंभ कुशाग्र श्रीवास्तव ने स्वागत करते हुए किया तथा पांच दिवसीय कार्यक्रम का सारांश भी बताया।इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुल्तान मोहम्मद खान ने कार्यक्रम के संदर्भ में अपना दृष्टिकोण रखते हुए व्यक्तित्व विकास और संचार कौशल की आवश्यकता को बताया।

कार्यक्रम के अतिथि जी0 जी0 जी0 अंबाला हरियाणा के प्रोफेसर आर0आर0 आजाद ने इस कार्यक्रम को सभी शिक्षकगण के लिए लाभदायक बताते हुए कार्यक्रम के आयोजकों को का प्रोत्साहन तथा धन्यवाद दिया। तत्पश्चात IQAC कोऑर्डिनेटर डॉ राजेश यादव तथा कन्वीनर राबिया खान,संगठन सचिव माहिरा अख़लाक़ ने धन्यवाद देते हुए सभी वक्ताओं मुख्य अतिथि,माननीय अतिथि तथा प्रतिभागियों का धन्यवाद किया तथा इस कार्यक्रम के शुभम सफलतापूर्वक समापन पर प्रसन्नता व्यक्त की।IQAC कोऑर्डिनेटर डॉ राजेश यादव,आयोजक समिति के सदस्य अना अंजुम,डॉ अब्दुल वहाब सिद्दीकी,कुशाग्र श्रीवास्तव,डॉ राहीन शमा,मोहम्मद कलीम,शिवम अग्रवाल और सद्दाम हुसैन ने सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर जौहर विश्वविद्यालय के एडवाइजरी पैनल के सदस्य अकबर मसूद,डॉ गुलरेज़ निज़ामी,डॉक्टर प्रोफेसर रूबी खान सिद्दीकी,प्रोफेसर हसन अहमद निज़ामी,इंतेखाब नदीम खान,डॉक्टर पुलकित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here