रामपुर (जदीद न्यूज़) l मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोगाम की शुरुआत हुई।कार्यक्रम की शुरुआत कन्वीनर राबिया खान ने सभी का स्वागत करने के साथ ही कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की महत्वता को बताया तथा शिक्षा के क्षेत्र में व्यक्तित्व विकास और संचार कौशल के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर मुख्य अतिथि मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुल्तान मोहम्मद खान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोगाम की महत्वता को बताया तथा शिक्षा प्रणाली में व्यक्तित्व विकास और सॉफ्ट स्किल्स की आवश्यकता को भी तफसील से समझाया।
तत्पश्चात कार्यक्रम के माननीय अतिथि प्रोफेसर आर आर आज़ाद,जी जी जी अंबाला हरियाणा ने अपने संबोधन में इस प्रकार की फैकल्टी डेवलपमेंट प्रकार की महत्वता को समझाते हुए कार्यक्रम के आयोजक तथा कुलपति का आभार व्यक्त किया।
इसके पश्चात अकबर मसूद ने सभी को धन्यवाद देते हुए शिक्षण में संचार के महत्व को समझाया। कार्यक्रम के पहले भाग की मुख्य वक्ता डॉ मेहर फातिमा,सहायक प्रोफेसर HILSAR स्कूल ऑफ लॉ से रहीं।उन्होंने संचार कौशल और व्यक्तित्व विकास के संबंध में “इमोशनल इंटेलिजेंस” नामक शीर्षक पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षण प्रणाली में इमोशनल इंटेलिजेंस हमें एक शिक्षक के रूप में विकसित होने में कैसे मदद करता है और उन्होंने एक मजबूत व्यक्तित्व के निर्माण के लिए इमोशनल इंटेलिजेंस के मूल्यों और महत्व के बारे में भी चर्चा की। तथा उन्होंने विस्तार से बताया कि कैसे हम अपने इमोशनल इंटेलिजेंस को बढ़ावा दे सकते हैं।
आज के कार्यक्रम के दूसरे भाग में डॉक्टर ज़ुबैर शादाब खान एसोसिएट प्रोफेसर CPDUT उर्दू अकादमी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से रहे।उन्होंने अपने “व्यक्तित्व विकास और भाषा की भूमिका”पर व्याख्यान देते हुए बताया कि जिस तरह से आप दूसरों के साथ व्यवहार करते हैं वह हमारे स्वयं के व्यक्तित्व को दर्शाता है और एक व्यक्ति के व्यक्तित्व को प्रतिष्ठित करने में कैसे प्रभावी संचार कौशल महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।उन्होंने बताया कि शारीरिक सुधार और उपस्थिति की चेतना,मौखिक कौशल और ग़ैर-मौखिक संचार व्यक्ति को सबसे अधिक आश्वस्त तरीके से खुद को व्यक्त करने में मदद करता है।
अंत में सेशन कोऑर्डिनेटर कुशाग्र श्रीवास्तव और माहिरा अखलाक ने सभी का आभार व्यक्त किया और मंगलवार को होने वाले सेशन के बारे में भी अवगत कराया।इस मौके पर आयोजक समिति के सदस्य अना अंजुम,डॉ अब्दुल वहाब सिद्दीकी,डॉ राहीन शमा,मोहम्मद कलीम,शिवम अग्रवाल तथा सद्दाम हुसैन एवं एडवाइजरी पैनल के सभी सदस्य डॉ गुलरेज़ निजामी,डॉक्टर प्रोफेसर रूबी खान,प्रोफेसर हसन अहमद निजामी,इंतेखाब नदीम खां तथा डॉ पुलकित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।