रामपुर (जदीद न्यूज) । मोहम्मद अली जौहर विश्व विद्यालय में दो दिवसीय विज्ञान विभाग के जीव विज्ञान संकाय द्वारा आयोजित वेबिनार का शुभारम्भ सुबह 10:30 बजे हुआ,जिसमें विगत दिवस अर्थात 17 अगस्त के कार्येक्रम को दूसरे दिन आगे बढ़ाते हुए वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किये।
इस दो दिवसीय वेबिनार के अंतिम दिन उपकुलपति मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय प्रोफेसर सुल्तान अहमद खान,अकबर मसूद,आई. क्यू. ए. सी. कोऑर्डिनेटर डा. राजेश यादव सहित विश्वविद्यालय के अन्य गणमान्य व्यक्ति, अध्यापक,अतिथि एवं बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया।कार्यक्रम के आरम्भ में कु0इरम खान ताहिर ने सबका स्वागत किया तथा कु0हाला अमातुल मलिक ने संचालन किया।तत्पश्चात प्रमुख वक्ता एवं वैज्ञानिक डॉ0 मोहम्मद महमूद ने शोध से संबंधित जानकारी एवं छात्रों को शोध में सहायक विशेष प्रकार की तकनीकी के बारे में समझाया।दूसरे वक्ता राजकीय रज़ा डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर डॉ0 ए. के. सक्सेना ने अपने भाषण में नए प्रकार की प्रौद्योगिकी पर प्रकाश डाला।
समारोह के अंतिम सत्र का आरम्भ 2 बजे हुआ जिसमें मुहम्मद बनियामुद्दीन ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।वक्ताओं को प्रमाण पत्र बॉटनी की प्रवक्ता डॉ0 गुलाफ्शां ने दिया। अंत में उपकुलपति प्रोफेसर सुल्तान अहमद खान का सभा को सम्बोधन के बाद डॉ0 गुलरेज़ निज़ामी ने सहयोग के लिए कन्वेनर डॉ0अज़रा शाहीन ने डॉ0 राजेश यादव,डॉ0सय्यद सायंम,इंतेखाब खान,डॉ0 अब्दुर्रहमान,डॉ0गुलरेज़,डॉ0 फरह रहमान और अब्दुल अहद का धन्यवाद किया।