मीअत उलमा जिला रामपुर के अध्यक्ष महमूदुज्जफर रहमानी एडवोकेट

रामपुर (जदीद न्यूज़ )l जमीअत उलमा जिला रामपुर के अध्यक्ष व पूर्व पालिकाध्यक्ष महमूदुज्जफर रहमानी एडवोकेट ने जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष व बुजुर्ग आलिम ए दीन मौलाना अब्दुल रब कासमी आज़मी को जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष निर्वाचित किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मौलाना अब्दुल रब साहब सभी को साथ लेकर चलने वाले बुजुर्ग आलिम ए दीन हैं।उनके अध्यक्ष चुने जाने से जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश में और अधिक मजबूत होगी।

याद रहे कि दो महीने पहले जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना मतीनुल हक उसामा कासमी के इंतिक़ाल हो जाने के कारण अध्यक्ष पद खाली चल रहा था। रहमानी ने कहा कि जमीअत उलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना कारी सैय्यद मौहम्मद उस्मान मंसूर पुरी,राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद मौलाना सैय्यद महमूद असअद मदनी व प्रांतीय महासचिव मौलाना मोहम्मद मदनी तथा कार्य कारिणी के निर्णय का स्वागत व समर्थन करते हैं।

इस अवसर पर मौलाना लियाकत अली कासमी,मौलाना जलीस अहमद कासमी,मौलाना मोहम्मद इरफान कासमी,मौलाना जहीरुल इसलाम कासमी,मौहम्मद उस्मान सैफी नवेद रहमानी आदि मौजूद रहे।

याद रहे कि दो महीने पहले जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना मतीनुल हक उसामा कासमी के इंतिक़ाल हो जाने के कारण अध्यक्ष पद खाली चल रहा था। रहमानी ने कहा कि जमीअत उलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना कारी सैय्यद मौहम्मद उस्मान मंसूर पुरी,राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद मौलाना सैय्यद महमूद असअद मदनी व प्रांतीय महासचिव मौलाना मोहम्मद मदनी तथा कार्य कारिणी के निर्णय का स्वागत व समर्थन करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here