राकेश यादव:-
बछवाड़ा(बेगूसराय):– शनिवार को बछवाड़ा बाजार से अज्ञात चोरो ने मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो गया। मामले को लेकर रानी एक पंचायत के नारेपुर घरमपुर गांव निवासी अमरनाथ पाण्डेय का पुत्र अंकित कुमार ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर कहांं है कि मैं नारेपुर पश्चिम निवासी नलीनी रंजन कुमार के यहां काम करता हूं। और उन्ही के मोटरसाइकिल लेकर दुकानदारों से पैसा लाने के लिए गया था। रास्ते में जाने के दौरान पैर में चोट लग गया जिस कारण रेलवे गुमटी के समीप टावर के निकट सड़क के बगल में मोटरसाइकिल लगाकर ईलाज कराने के लिए डॉ के पास गया लेकिन ईलाज के बाद वापस आया तो मेरा मोटरसाइकिल नही था। इधर उधर काफी खोजबीन किया लेकिन मोटरसाइकिल का कहीं पता नही चल सका।मामले को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सुमन ने बताया कि पिडित के लिखित शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।