युवक को गोली मारकर गाड़ी में डालकर ले जाने वाले अपराधियों को24 घंटे से पहले मुठभेड के बाद किया गिरफ्तार 

शहाबाद( रामपुर) शाहबाद में पुरानी रंजिश को चलते एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने बुलाकर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी और शव को पिकअप में भरकर ले गए यह मामला ग्राम केसरपुर के मंदिर के निकट का है जहां पर पुजारी ने यह मामला होते देख शाहाबाद पुलिस को सूचना दी प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा ने एक्शन में आकर अपराधियों एवं लाश की तलाश की और पुलिस ने 24 घंटे अंदर अंदर राम गंगा नदी पर एक गाड़ी जाती देखी पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया तो पुलिस पर फायर किया तब पुलिस पुलिस से घिरा देख अपराधियों ने पुलिस पर फिर हमला बोल दिया जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और दो अपराधीयों के गोली लगी उनको अजय कुमार मिश्रा ने गिरफ्तार कर प्रथम उपचार सी एस सी में कराकर रामपुर पेश किया अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी शाहबाद के कुशल पर्यवेक्षण में थाना शाहबाद पर पंजीकृत मु0अ0स0- 56/2023, धारा- 147/148/149/307/364/504 भादवि थाना शाहबाद, रामपुर में वाछिंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक शाहबाद पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी । उक्त क्रम में शाहबाद पुलिस को जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की ग्राम केसरपुर में हुई घटना से सम्बन्धित छोटा हाथी रामगंगा पुलिस से टकुरिया रोड पर मंदिर के पास जंगल में खडी हे उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शाहबाद मय टीम के उक्त जगह पर पहुँचे तो अभियुक्तो द्वारा देखते ही पुलिस टीम पर फायर कर दिया पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया तो अभि0 रामनिवास पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम केसरपुर थाना शाहबाद, रामपुर तथा अभियुक्त श्रीपाल पुत्र गोकूल निवासी ग्राम केसरपुर थाना शाहबाद, रामपुर के पैर में गोली लगने से दोनो घायल हो गये जिन्हे इलाज हेतु सी0एच0सी0 शाहबाद ले जाया गया ।

अपराधियों पर मु0अ0सं0-57/23 धारा-307 भादवि,3/25 आर्म एक्ट मुकदमा दर्ज किया
भाई निरीक्षक प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा ने अपने बल के साथ रामनिवास पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम केसरपुर थाना शाहबाद, रामपुर (घायल)
व श्रीपाल पुत्र गोकुल निवासी ग्राम केसरपुर थाना शाहबाद, रामपुर (घायल) को गिरफ्तार कर लिया और
मुन्ना उर्फ ओमवीर पुत्र नामालूम निवासी केसरपुर थाना शाहबाद,रामपुर
,कल्लू पुत्र होतेलाल निवासी केसरपुर थाना शाहबाद,रामपुर
,महेन्द्र पुत्र प्रेमराज निवासी केसरपुर थाना शाहबाद, रामपुर अभी फरार है जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा
भीड़ में मुठभेड़ में अपराधियों के साथ स
02अदद नाजायज तमंचे 315 बोर,02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 अदद खोखा कारतूस एल 315 बोर व 02 अदद कारतूस तमंचे की नाल में फसें हुए 315 बोर,दो अदद मोबाइल फोन,मृतक का खून लगा हुआ एक अदद प्लास्टिक का तिरपाल व घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी वाहन सं0 UP 22T 6962 माल शाहाबाद पुलिस ने बरामद किया

गिरफ्तारी व मुठभेड़ के दौरान प्रभारी निरी0 अजय कुमार मिश्रा ,व0उ0नि0 श्री कुलदीप सिंह,उ0नि0 श्री आदेश कुमार, मु0आ0 नीरज त्यागी ,मु0आ0विजेन्द्र सिंह,मु0आ0लोकेन्द्र शर्मा, मु0आ0संदीप कुमार,मु0आ0मौ0सुलेमान आदि मौजूद थे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here