बीएसपी नेता मोहम्मद एहसान और उनके भांजे शादाब(फाइल फोटो)
बिजनौर(जदीद न्यूज) यूपी के बिजनौर शहर में मंगलवार दोपहर बीएसपी के एक नेता और उनके भांजे की हत्या की गई है। वारदात के बाद से ही पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। हमले में मृत लोगों की पहचान बीएसपी नेता मोहम्मद एहसान और उनके भांजे शादाब के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि एहसान और उनके भांजे को मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।
Bijnor: BSP leader Haji Ahsan and his nephew Shadab were shot dead at around 3 pm by unidentified assailants. Addl, SP says,'Unidentified assailants shot at him while he was at his office with his nephew around 3 pm. Prima facie it appears to be a case of enmity; probe on. pic.twitter.com/g0y78w9Bsb
— ANI UP (@ANINewsUP) May 28, 2019
पुलिस सूत्रों के अनुसार मोहम्मद एहसान (55) अपने भांजे शादाब (28) के साथ थाना नजीबाबाद में गुरुद्वारे के पास स्थित एक परिसर में अपने प्रॉपर्टी कारोबार के कार्यालय में कुरान पड़ रहे थे। इसी दौरान दोपहर लगभग 3 बजे परिसर के बाहर काले रंग की बाइक पर तीन लड़के आए। उन्होंने बताया कि इनमें से एक व्यक्ति बाहर रुक गया और दो लड़के हाथ में मिठाई का डिब्बा लिए अंदर कार्यालय में घुस गए।
इसके बाद इन दोनों हमलावरों ने हाजी एहसान से नाम पूछकर डिब्बे से पिस्तौल निकाली और फिर उन्हें गोली मार दी। इस पर जब उनके भांजे शादाब ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उस पर भी गोलियां चला दीं। हमले में एहसान और शादाब दोंनों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।अभी तक हत्याकांड की मुख्य बजह का पता नहीं चल पाया है। लोग इसे चुनावी रंजिश मे की गई हत्या ही मान कर चल रहे हैं, योगी राज में यह चुनाव के बाद हुई दूसरी हत्या है इस समय यूपी में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है कोई कहीं भी किसी को भी गोली मार देता है और पुलिस कुछ नहीं कर पाती है। अमेठी में हुई बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या का राज अभी सुलझा नहीं था कि अब बेखोफ हत्यारों ने बीएसपी कार्यकर्ता संग दोहरे हत्याकांड को अंजाम दे दिया जो कि यूपी में जंगल राज होने के संकेत के लिए काफी है।