लखनऊ (जदीद न्यूज) l उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री मोहसिन रजा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने आज शाम ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।मोहसिन रजा फिलहाल होम क्वारंटाइन में हैं।बता दें कि इससे पहले भी यूपी सरकार के कई मंत्री कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं और दो मंत्रियों की इस महामारी के कारण मृत्यु भी हुई है।
— Mohsin Raza (@Mohsinrazabjpup) August 31, 2020
मोहसिन रजा ने ट्वीट कर लिखा, ‘पूर्व में मेरे स्टाफ में कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे,जिसके चलते मैंने आज अपनी कोविड-19 जांच कराई। मेरी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।’ रजा ने अपील करते हुए लिखा, ‘मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइ कर लें और आवश्यकता अनुसार जांच करा लें।