भारतीय राजनीति में नेताओं के भक्त या कट्टर समर्थक हर दौर में रहें हैं,चाहे नेहरू हो इंदिरा गाँधी या राजीव गाँधी हालांकि मैंने उनका दौर तो नही देखा है, लेकिन पढ़ने और सुनने के बाद कह सकता हूँ |

मैंने जिन नेताओं के प्रति भक्ति देखी है उनमें वाय एस राजशेखर रेड्डी,जयललिता,और करुनानिधि शामिल है और एक हद तक इन तीनों के निधन के बाद इनके समर्थकों ने आत्महत्या तक कर ली |

एक बात यहाँ साफ़ है के दक्षिण भारत में नेताओं के प्रति अंधभक्ति हद से ज्यादा है, उत्तर भारत के मुकाबले में |

लेकिन आज अगर नेताओं के प्रति भक्ति देखें तो लगता है उनके नेता से सवाल करना,आलोचना करना देशद्रोह की सूची में आता है |

हालांकि जब से पिछले साढ़े 4 साल से मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तो समर्थक को भक्त का ख़िताब मिल गया जो बिल्कुल नया शब्द है इससे पहले समथर्क कहा जाता था और अब उनके विरोधी उनको भक्त कह कर संबोधित करतें हैं इस भक्ति में आम और ख़ास से लेकर बॉलीवुड,खेल,मीडिया हर क्षेत्र के लोग शामिल हैं |
लेकिन पिछले एक दो साल में भक्ति की शक्ति में बहुत बड़ी गिरावट आई है |

यही हाल पिछले एक साल से राहुल गाँधी का भी है |जब से तीनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनी है तबसे उनके प्रति भी भक्ति उबाल मार रहाी है हालांकि ये भक्त भी मोदी भक्त से कहीं भी कम नही है औऱ तो और जब से प्रियंका गाँधी आधिकारिक तौर पर कांग्रेस की महासचिव बनी है तब से औऱ ज्यादा भक्ति की शक्ति में इज़ाफ़ा हुआ है जैसे प्रियंका के पास कोई जादू की छड़ी हो और कांग्रेस को यूपी में 2 सीट से 20 सीट पर पहुँचा देंगी वैसे यही भक्ति राहुल गांधी के लिए 2013 में थी जब वो उपाध्यक्ष बने थे |

कन्हैया कुमार वैसे तो उनको नेता बनाने का श्रेय मोदी जी को जाता है और वो खुद और उनकी पार्टी भी कन्हैया को नेता मान चुकी है औऱ ज़िला कमेटी ने उन्हें लोकसभा का बेगूसराय से उम्मीदवार भी बना दिया है |

वैसे उनके प्रति भी अंधभक्ति अपने चरम सीमा पर है क्योंकि मैं भी उसी क्षेत्र से आता हूँ औऱ मैंने भी इसको देखा है उनके भक्त में ज्यादातर युवा नेता शामिल है |

किसी भी नेता के पतन के पीछे उनके भक्त ही होतें हैं समर्थक होना और भक्त होना दो अलग अलग चीज़ है लेकिन अब के दौर में समर्थक कम भक्त ज्यादा देखने को मिल रहें हैं 
औऱ यही भक्त उनको ले डूबेगा.

ये जो भक्त हैं ये उन्हीं का वक़्त है|
जीशान नय्यर
जीशान नय्यर ब्लॉग लेखक और मौलाना आज़ाद नशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद में Mass Communication – Radio and TV Journalism के  छात्र हैं। इस ब्लॉग  में  उनके अपने विचार हैं  जिनसे जदीद न्यूज़ का  सहमत होना ज़रूरी नहीं है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here