राकेश कु०यादव 

बछवाडा़(बेगूसराय) विधानसभा क्षेत्र सभी प्रखंडों में संचालित हो रहे सरकारी योजनाओं में अनियमितता की खबर पाकर क्षेत्रीय विधायक संवेदनशील हो गये हैं । विधायक सह पुर्व मंत्री रामदेव राय नें नें संवेदनशीलता दिखाते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों क्रमशः बछवाडा़ ,मंसूरचक व भगवानपुर में क्रियन्वित हो रहे सरकारी योजनाओं मे अनियमितता की खबरें मिल रही है। जिसके कारण त्वरित कार्यक्रम के अनुसार बछवाडा़ में 25 एवं मंसूरचक में 29जून को प्रखंड पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी है। विधायक श्री राय नें कहा कि प्रथम चरण में बैठक के माध्यम से अनियमितता पर अंकुश लगाने हेतु आगाह किया जाएगा । तत्पश्चात आगामी रास्ते अख्तियार किऐ जायेंगे । साथ हीं उन्होने कहा कि अभी-अभी हाल हीं में बछवाडा़ मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी मिलन कुमार के योजनाओं में बतौर कमीशन दस प्रतिशत की डिमाण्ड का विरोध करते पंचायत समिति सद्स्यों नें मोर्चा खोल दिया । वहीं उक्त पदाधिकारी द्वारा जनहित के योजनाओं को छोडकर मलाईदार योजनाओं पर विशेष ध्यान दिये जाने की सुचना मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here