रामपुर: भाजपा नेत्री एवं पूर्व सांसद फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने रंगो का त्यौहार होली को प्यार और भाईचारे का साथ मनाने की अपील की है। जिससे देश व प्रदेश में शांति, सदभाव, समृद्धि और खुशहाली बनी रहे।
पूर्व सांसद जयाप्रदा ने अपने सन्देश में कहा कि होली का त्यौहार रंगों एवं आपसी भाई-चारे का त्योहार है। सभी लोग आपसी मतभेद भुलाकर एक दूसरे के साथ प्यार का यह पावन पर्व मनायें और आपस में खुशियाॅ बाॅटे। होली में अन्न की आहूति दी जाती है, ताकि अग्नि देवता खुश होकर सभी दुःखों से हमारी रक्षा करें। सभी प्रकार के दुःखों में शारीरिक दुःख, दैविय दुःख और संसार के दुःख अग्नि देवता दूर करते हैं। इसलिये हमें ईश्वर का नाम लेकर काम करना चाहिये। आपके प्यार और भाईचारे के कारण ही मैं हमेशा रामपुर के विकास के लिये संघर्ष करती रहती हुॅ।