रक्तदान से अच्छा दूसरा पुण्य का और कोई काम नहीं हो सकता:जेपी गुप्ता,एडीएम

विश्व रक्तदान दिवस पर एडीएम प्रशासन जेपी गुप्ता ने जिला अस्पताल पहुंचकर किया रक्तदान।

रामपुर(मुजाहिद खाँ):विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।इसके अलावा विभिन्न संगठनों द्वारा भी रक्तदान शिविर लगाए गए जिसमें संगठन से जुड़े लोगों ने रक्तदान किया।
वहीं विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता ने जिला अस्पताल पहुँचकर रक्तदान किया।
रक्तदान के बाद एडीएम जेपी गुप्ता ने कहा कि मानवीय संवेदना के साथ गंभीर बीमारियों से पीड़ित जरूरतमंद मरीजों के जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान बेहद महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि इससे अच्छा दूसरा पुण्य का और कोई काम नहीं हो सकता क्योंकि इससे किसी व्यक्ति की जिंदगी को सुरक्षित किया जा सकता है।रक्तदान महादान है इससे किसी की भी जान बचाई जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here