रज़ा डिग्री कॉलेज
रज़ा डिग्री कॉलेज

रामपुर (जदीद न्यूज़)l राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सत्र 2020-21 स्नातक कर्यक्रम बीए,बीकॉम एवं बीएससी में प्रवेश हेतु महाविद्यालय की वेबसाइट grpgcrampur.com पर छात्रों की प्रवेश मेरिट सूची अपलोड कर दी गयी है।
प्रवेश मेरिट कटऑफ स्कोर बीए
सामान्य
छात्र 60.61%
छात्रा 55.4%,

ओबीसी छात्र 40.61%,

अनु०जाति 42.47% एवं अनु० जनजाति 54.6% है।

बीकॉम कटऑफ स्कोर सामान्य वर्ग छात्र हेतु 75.60%,
छात्रा 70.4%,
ओबीसी छात्र 58.55% छात्रा 46.8%,
अनु०जाति 41.64%है।

बीएससी बायो ग्रुप का कटऑफ स्कोर
सामान्य वर्ग छात्र 70.51%,
छात्रा 67.21%,
ओबीसी छात्र 60%,
छात्रा 57.11% एवं अनु०जाति 48.45%है।

बीएससी गणित में कटऑफ स्कोर
सामान्य वर्ग
छात्र 57.93%
छात्रा 48.04%,
ओबीसी छात्र-छात्रा 50.92%,
अनु० जाती छात्र-छात्रा 57.4% है।
मीडिया प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि मेरिट सूची में आये छात्र महाविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर शुल्क जमा करना सुनिश्चित करे।आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 सितम्बर 2020है।एवं आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि 10 से 15 सितम्बर विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here