शाहाबाद (रामपुर) नगर कोतवाली शाहाबाद में उप जिलाधिकारी प्रवीण कुमार बर्मा व सी ओ धर्म सिंह मार्छल की अध्यक्षता में रमजान उल मुबारक महीने को लेकर लॉक डाउन में सामाजिक दूरी को बरकरार रखने के बाद मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें उप जिलाधिकारी प्रवीण कुमार वर्मा ने बताया की लॉक डाउन के दौरान रमजान में रमजान की सारे सामान उपलब्ध कराए जाएंगे जो रोजदार को जरूरत होती हैl
इन सभी सामानों की होम डिलीवरी की जाएगी जिससे लॉक डाउन का पालन बरकरार रखा जा सके और इसके साथ साथ विद्युत विभाग व नगर पंचायत को सख्त निर्देश दिए की अपने अपने जिम्मेदारी को पूरी तरीके से करें किसी तरह की कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए उधर सीओ महेंद्र कुमार मार्छल ने कहा पुलिस रमजान के दौरान आप लोगों का पूरा सहयोग करेगी और आप भी लॉक डॉन का पालन करते हुए पुलिस का सहयोग करें और इस मुबारक महीने में आप रोजे रखें और घर पर ही इबादत करें l
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र त्यागी, एस एस आई रईस अहमद, एस आई इंद्रेश कुमार, एसआई राजेश रमेश सिंह व समस्त पुलिस स्टाफ के साथ गणमान्य लोग शावेज खान, पंडित वेद प्रकाश शर्मा, महेश गुप्ता, सुरेश बाबू गुप्ता, शहर इमाम अब्दुल जब्बार अली, अनु रावत, शहजादे, सरताज खान आदि लोग मौजूद रहेl