रामपुर। (जदीद न्यूज) राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुर में चल रहे तीन दिवसीय युवा महोत्सव प्रेरणा के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।दिन में एकल गायन एकल नृत्य समूह गान समूह नृत्य आदि भी प्रस्तुत किए गए।
वहीं छात्राओं ने समाज में व्याप्त कुरीतियों पर आधारित भ्रूण हत्या,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा मोबाइल फोन का बढ़ता प्रयोग तथा उसके दुष्परिणामो आदि पर लघु नाटक के माध्यम से सजीव चित्रण प्रस्तुत किया जिसकी सभी ने सराहना की।

इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रजनी रानी अग्रवाल ने कहा कि छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन किया।छात्राओं की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया तथा छात्राओं ने नाटिका के माध्यम से समाज में व्याप्त वर्तमान सामाजिक समस्याओं, बेटी बचाओ,मोबाइल कल्चर जैसी समस्याओं को बखूबी उठाया और नाटक के जरिए से यह संदेश दिया कि सोच बदलो देश बदलो बच्चों को अच्छे संस्कार दो।वही मुख्य अतिथि डॉ रजनी भटनागर विभागाध्यक्ष साहू राम स्वरूप स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरेली ने छात्राओं की प्रस्तुति की सराहना की और बताया कि गीत संगीत और अभिनय के द्वारा किस तरह से करियर बनाया जा सकता है इस विषय पर विस्तार से बताया और छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर निशात बानो,डॉक्टर अंकिता तथा कुमारी मिज़ा तथा कुमारी तरन्नुम ने किया इस अवसर पर डॉ रज़िया परवीन,डॉक्टर सुनीता, डॉक्टर सुनीता अग्रवाल,डॉक्टर सबीहा परवीन के अलावा तमाम स्टाफ भी मौजूद रहा।