रामपुरl ( जदीद न्यूज) राजकीय रज़ा पी जी कालेज रामपुर में एन सी सी फायरिंग रेंज का उदघाटन समारोह आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त मंत्री सूर्य प्रकाश पाल रहे एवं विशिष्ठ अतिथि डॉ अजय पाल शर्मा एस पी रामपुर,एवं कर्नल संजय सिन्हा कमान अधिकारी 23 उप्र वाहिनी मुरादाबाद रहे।

कर्यक्रम का संचालन डॉ जागृति धींगरा के द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ पी के वार्ष्णेय द्वारा पुष्प भेंट देकर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया। सूबेदार सोनवीर सिंह,हवलदार गिरी राज सिंह,नायक सुरजीत सिंह ढाका के द्वारा एन सी सी कैडेट्स को परेड ड्रिल, फायरिंग हेतु इंस्ट्रक्शन दिए गए ।

इस अवसर पर कर्नल संजय सिन्हा ने कहा कि फायरिंग रेंज के आरम्भ होने से युवा कैडेट्स लक्ष्य के प्रति अनुशाषित होंगे। डॉ अजय पाल शर्मा एस पी रामपुर ने कैडेट्स को अनुशासन के महत्व को समझाते हुए कहा कि राष्ट्र सेवा और समाज सेवा का जज्बा ही युवाओं को आगे लेकर जाएगा।

दर्जा प्राप्त मंत्री सूर्य प्रकाश पाल ने कैडेट्स को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा ही राष्ट्र की नींव है, मजबूत युवा ही मजबूत देश का निर्माण करेंगे। फायरिंग रेंज पर 50 छात्रा कैडेट्स, 55 छात्र कैडेट्स ने पॉइंट 22 राइफल से 5-5 राउंड फायर किए। कैप्टन डॉ प्रवेश कुमार,प्रभारी एन सी सी ने बताया कि राजकीय रज़ा पी जी कालेज प्रदेश में पहला महाविद्यालय है जिसमे पहली बार फायरिंग रेंज का शुभारम्भ किया जा रहा है।आख़िर में प्राचार्य डॉ पी के वार्ष्णेय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here