शाहाबाद (रामपुर) अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि लोकसभा सांसद ,विधानसभा सदस्य, विधान परिषद ,राज्य सभा सदस्य ,प्रदेश युवा केंद्र के माननीय मंत्री ,दर्जा मंत्री ,निगमो के चेयरमैन निधि का पैसा जो विकास कार्य के लिए है उसे सरकार को वापस कर दें तथा महामारी में अपनी निजी जेब से दान करl
जिससे उन्हें भाषा के रूप में दानदाता बनाकर समाज को दिशा दें और लॉक डाउन जो बढ़ाया गया है उसका नियमों सहित पालन कर प्रधानमंत्री राहत कोष मे दिल खोल कर धन जमा करें | वही सैय्यद विजाहत अली उर्फ सैय्यद समी अली नगर संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच शाहाबाद नव निधि निधि के पैसे को दान देने की निंदा की तथा कहा कि कोरोनावायरस महामारी में माननीय प्रधानमंत्री कोष में अपनी जेब से पैसा दान दें तथा दानदाता कहलाए |