राणा शुगर मिल उपाध्यक्ष ने किसानों के साथ की मीटिंग
शाहबाद (रामपुर) राणा शुगर मिल करीम गंज के उपाध्यक्ष रणधीर सिंह ने ग्राम धुरयाई में पहुंचकर किसानों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना। बैठक के दौरान रणधीर सिंह ने कृषकों को फसल प्रबन्ध के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में गन्ने की फसल में काला चिट्टा कीट का प्रकोप दिखाई दे रहा हैं। इसके कारण पत्तियां पीली पड़ जाती हैं। जिसके नियंत्रण के लिए राकेट ( प्रोफोनेस,साइपर) 500 मिल०ली प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में घोलकर एंव क्लोरोपाइरिफास 50 प्रतिशत ई.सी और 4प्रतिशत साइपर मैथरीन 200लीटर पानी में घोलकर छिड़काव अवश्य कर दे साथ ही अन्य रसायनों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। बैठक में गन्ना अधिकारी कुलदीप सिंह,रमाकांत,संजय यादव,दरियाव सिंह यादव,चंद्रबाबू,झम्मन सिंह,सिपाही लाल,राजवीर सिंह,अंकित यादव,विजेंद्र,राजेश समेत कई लोग मौजूद रहे।