राणा शुगर मिल पर पहुंची ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर उपजिलाधिकारी  ने लगवाए सुरक्षा की दृष्टि से रिफ्लेक्टर टेप

शाहबाद (रामपुर ) दुर्घटनाओं से बचाव की दिशा में अहम कदम उठाते हुए उपजिलाधिकारी ने  राणा शुगर चीनी मिल पर पहुंची ट्रैक्टर ट्रॉलियों व ट्रकों पर कोहरे से सुरक्षा दृष्टि के लिए रिफ्लेक्टर टेप लगवाए l

गुरुवार को उपजिलाधिकारी सुनील कुमार ने राणा शुगर मिल पर पहुंचकर मिल पर आए ट्रैक्टर ट्रॉलियों व ट्रकों पर कोहरे से सुरक्षा की दृष्टि से रिफ्लेक्टर टेप लगवाए। चालको को भी ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति की जिंदगी कीमती हैं। आज की भागदौड़ के युग में जिंदगी बचाने को ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी हैं।

एसडीएम ने कहा कि जब तक लोगो को ट्रैफिक के नियमों के बारे में जागरूक नही किया जाएगा। तब तक सड़क दुर्घटनाओं में कमी नही लाई जा सकती। यह जिम्मेदारी केवल प्रशासन की नही बल्कि प्रत्येक नागरिक की है।

इस अवसर पर मिल जीएम केपी सिंह,जिला गन्ना सचिव रोशन लाल,गेट इंचार्ज जनार्धन आदि  किसान भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here