रामपुर (जदीद न्यूज) lभारतीय किसान संघ की बैठक मोहल्ला तकिया नगर पंचायत केमरी में वरिष्ठ कार्यकर्ता मोहम्मद रफीक़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने कहा कि जनपद रामपुर को प्रदेश सरकार द्वारा अत्यधिक यूरिया आपूर्ति किए जाने के बाद भी किसानों को पर्याप्त यूरिया नहीं मिल पा रहा है।

इसके लिए यूरिया वितरण व्यवस्था के जिम्मेदार कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग के ढुलमुल रवैये एवं भ्रष्टाचार तथा पंगु व्यवस्था के कारण जिला रामपुर का किसान सरलता से एवं उचित मूल्य पर यूरिया प्राप्त नहीं कर पा रहा है।

जबकि ब्लैक में खाद की बिक्री जारी है।कृषि विभाग की मिलीभगत से जगह जगह कुकुरमुत्ते की तरह खाद एवं पेस्टिसाइड के कारोबार चल रहे हैं नकली पेस्टिसाइड एवं ब्लैक के खाद की बिक्री धड़ल्ले से जारी है,विभाग का कोई अंकुश नहीं है।

कृषि एवं सहकारिता विभाग की लापरवाही ने किसान को अवैध कारोबारियों से मिलकर बर्बाद कर दिया है।दोनों विभागो के जिम्मेदार अधिकारी किसान विरोधी हैं और प्रदेश सरकार की छवि को धूमिल करने पर आमादा हैं।

संगठन ऐसे किसान विरोधी अधिकारियों के खिलाफ अति शीघ्र आंदोलन करेगाIउन्होंने किसानों से संगठन को मजबूत करने की अपील की और इसी क्रम में सर्वसम्मति से मोहम्मद असलम को भारतीय किसान संघ केमरी नगर पंचायत का नगर अध्यक्ष मनोनीत कर दायित्व सौंपा और उनसे अति शीघ्र नगर कार्यकारिणी का गठन करने तथा क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं पर राष्ट्र सेवा की भावना से संगठन की नीतियों एवं आदर्शों पर चलकर एकजुट होकर तन मन धन से कार्य करने की अपील की।बैठक में जिला प्रचार प्रमुख मुजीब कमाल,मोहम्मद रफीक,अलाउद्दीन,रूप किशोर,मूलचन्द आदि किसान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here