सैफनी/रामपुर (जदीद न्यूज़):- कोरोना काल मे संसार के सभी मनुष्य भयभीत हैं कि मौत कब अपने आगोश में ले ले।
कोरोना के भय से अधिकतर लोग अपने घरों से भी नही निकल रहे हैं बहुत ज्यादा जरूरी काम होने पर ही पूरी सावधानी से अपने घर से बाहर जाते हैं। फिर भी सड़को पर भीड़ देखकर ऐसा लगता है जैसे कोई भी कोरोना से भयभीत नही है जो वस्यविकता से परे है। जिसका मुख्य कारण आवादी है। देखा जाए तो आबादी के हिसाब से सड़कों पर भीड़ बहुत कम है।
गुरुवार को कस्बे की एक बृद्ध महिला ने कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गवां दी।
ज्ञात है कि कस्वा सैफनी में एक बृद्ध महिला जिनको फेफड़ों संबंधी बीमारी थी। अपने इलाज के लिए मुरादाबाद स्थित एक चिकित्सक के पास गई जिस पर उनका कोरोना की जांच कराई गई। महिला की कोरोना जांच पॉजिटिव आयी जिसके कारण महिला ने दम तोड़ दिया।
महिला का दाह संस्कार पूरी एहतियात से कर दिया गया।कोरोना से हुई इस मौत पर कस्वे में भय का माहौल है और चर्चा का विषय बना हुआ है।