रामपुर जनपद न्यायालय में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के 01 पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित।
रामपुर:जनपद न्यायालय में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के 01 पद पर भर्ती होनी है,जिसके लिए ऐसे व्यक्ति पात्र हैं जो शासन के अधीन कोई पद धारण करते हैं अथवा करते थे एवं जो विधि स्नातक हो अथवा माननीय उच्च न्यायालय की संतुष्टि के अनुसार विधिक मामलों के अनुभवी व्यक्ति हो और दंड प्रक्रिया संहिता के सेक्शन-13 में परिभाषित योग्यता रखते हैं,ऐसे व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।
जनपद न्यायाधीश अचल सचदेव ने बताया कि विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट पद हेतु आवेदन के लिए निर्धारित आवेदन पत्र उच्चतम न्यायालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in पर विज्ञप्ति प्रकाशन से 60 दिन के अंदर स्वीकार किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि आवेदक आवेदन पत्र के साथ शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ पिछले 05 वर्ष की चरित्र प्रविष्टियाँ भी संलग्न करें तथा अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी व निर्धारित आवेदन पत्र जनपद न्यायाधीश के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।