रामपुर (जदीद न्यूज़ ) l डिस्टलरी,रेडिको खेतान के एक गोदाम में आग लग गयी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुँच कर मशक़्क़त के बाद आग पर क़ाबू पाया।हालांकि कोई जन हानि नहीं हुई है सिर्फ गोदाम में रखा माल आग की चपेट में आया है।
वहीं मौके पर पहुंचे अग्निशमन अधिकारी मतलूब हुसैन ने बताया की आग पर काबू पा लिया गया है मौके पर तीन गाड़ियां समय पर पहुँच गयी थीं आग के कारणों का अभी पता नहीं लगा है की किन कारणों से आग लगी है बाकी जांच का विषय है जो भी होगा उसके बाद बता दिया जाएगा।
जबकि इंद्रपाल सिंह सीनियर मैनेजर एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया की सैनिटाइज़र पैकिंग के गोदाम में सामान रखा हुआ था उसमें हो सकता है पैकिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई हो कुछ छोटा मोटा काम भी चल रहा था जिसमें कोई आदमी नहीं रहता है।न ही इसमें किसी भी तरह की कोई जनहानि हुई खरोच तक नहीं आई है।यह गोदाम है और इस जगह कोई नहीं रहता है।