फोटो: मुजाहिद खान

रामपुर में कई समाज सेवी संगठनो और राजनीतिक दलों के लोगो ने कैब और एनआरसी को लेकर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन।

रामपुर में कई समाज सेवी संगठन और राजनीतिक दलों के लोग एनआरसी और कैब को लेकर विरोध करते नजर आए।इस दौरन पुलिस को जनता में हल्का टकराव भी दिखा। पुलिस प्रशासन ने भी लोगो से प्रदर्शन लोकतंत्र तरीके से करने और अफवाह न फैलाने की अपील की।

रामपुर में कई नेताओ व समाजसेवीयो ने सीएबी और एनआरसी को लेकर प्रदर्शन किया और ज्ञापन दिया।साथ ही इन लोगों ने कल हुई जामिया मिलिया इस्लामिया की घटना का भी विरोध किया और नारेबाजी की। जिसमें नागरिक सुरक्षा बल और कैब के प्रति अपना विरोध प्रकट किया।
बसपा नेता शहाब खान ने कहा की जामिया पुलिस द्वारा छात्रों के साथ दुर्व्यवहार सरकार की ओछी मानसिकता।
रामपुर बसपा के जिला प्रभारी शहाब खान अपने जारी एक बयान में कहा है कि CAB-NRC बिल संविधान के विरुद्ध है जिसमें आवाज़ उठाने का नतीजा स्टूडेंट्स को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है जिसके लिए साफ तो पर सरकार ज़िम्मेदार है आज लोकतांत्रिक देश मे फिर से आपातकाल जैसी परिस्तिथियों को उत्पन्न करने का षड्यंत्र दिल्ली पुलिस बख़ूबी दर्शा रही है।

रामपुर में कैब और एनआरसी को लेकर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन।
फोटो: मुजाहिद खान

इस तरह का खून खराबा बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा और इस तरह की तानाशाही से कत्लेआम ही नही उन छात्रों का भविष्य बरबाद हो रहा है जो देश के लिए आना वाला कल हैं।

लोकतांत्रिक देश मे सभी को अधिकार है अपनी आवाज़ उठाने का इस तरह खून खराबा कर बल्कि आवाज़ ही नही लोकतंत्र का गला भी घोटा जा रहा हैं।
जबकि इस दौरान पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को दफा 144 का भी हवाला दिया।

सामाजिक कार्यकर्ता शैला खान एडवोकेट के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा विवादित राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के बनाये जाने के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया जिसमें कहा गया कि जिस तरीके से एनआरसी लागू करने का योजना केन्द्र सरकार बना रही है वह देश का आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के मशा तथा भारतीय संविध न के अनुच्छेद 14 व 15 के विरुद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here