सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा ने रामपुर सीट से मोजूदा सांसद नेपाल सिंह का टिकिट काटकर अभिनेत्री जया प्रदा का टिकिट कीलियर कर दिया है जया प्रदा दो बार सपा के टिकिट पर जीतकर सांसद रह चुकी हैं मगर आज़म खान से खटास के चलते पार्टी से बाहर होना पड़ा था और अमर सिंह के साथ मिलकर नई पार्टी बनाई थी मगर पार्टी कोई भी सीट ना जीत सकी थी ।

नेपाल सिंह का इस वजह से टिकट कटा

रामपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी होगी पूर्व सांसद जयाप्रदा

भाजपा के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक रामपुर सांसद नैपाल सिंह के टिकट काटने की सबसे बड़ी वजह उनकी उम्र और उनका स्वास्थ्य है जो अब साथ नहीं दे रहा। 80 वर्ष के करीब उम्र होने के साथ सांसद नैपाल सिंह पिछले लम्बे अरसे से बीमार चल रहे हैं। उनका एम्स में भी इलाज चला था। अभी तीन दिन पहले पंचायत भवन में आयोजित लोकसभा संचालन की बैठक में यूरिन बैग के साथ पहुंचे थे। जिससे जाहिर है कि पार्टी अब उनकी सेहत और उम्र को देखते हुए उन्हें दोबारा टिकट नहीं देना चाहती थी । दूसरी ओर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों पर दिया अटपटा बयान जिस पर पार्टी को परेशानी में डाल दिया था ।

 

रामपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी होगी पूर्व सांसद जयाप्रदा

कई वर्षों तक रहे शिक्षा मंत्री

 

नैपाल सिंह उत्तर प्रदेश सरकार में कई वर्षों तक शिक्षा मंत्री भी रहे और मुरादाबाद-बरेली स्नातक एमएलसी भी रहे। 2014 में उन्हें पार्टी ने रामपुर से लोकसभा का टिकट दिया था। जिसमें मोदी लहर में नैपाल सिंह ने सपा के कद्दावर नेता आज़म खान के प्रत्याशी नसीर खान को चुनाव में हरवाया था। इस सीट पर सपा का ही दावा रहता था,जो 2014 में टूट गया था। इसलिए पार्टी नहीं चाहती थी कि उसके पास से ये सीट जाए और इसके लिए बेहतर उम्मीदवार की तलाश जया प्रदा के रूप में पूरी हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here