रामपुर।रामपुर लोकसभा सीट से गठबंधन उम्मीदवार आज़म खान भाजपा की उम्मीदवार फ़िल्म अभिनेत्री जया प्रदा से बहुत आगे चल रहे हैं जहाँ एक ओर देश में भाजपा को बहुमत मिलने से जश्न का माहौल है वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा के सपोटर्स मे शुरुआती रुझान के बाद से ही मायूसी का आलम है । रामपुर के भाजपाई असमंजस की स्थिति में है कि रोयें या खुशी मनाएँ। अभी वोटों की गिनती जारी है फाइनल परिणाम आने मे अभी कुछ समय लगेगा।
वोटों की गिनती की ताज़ा स्थिति
संजय कपूर – 32448
आज़म खां – 4,88358
जयाप्रदा नाहटा – 3,52904
आजम खां 1 लाख 35 हजार 454 वोट से BJP से आगे।
जदीद न्यूज