रामपुर l रामपुर के पूर्व सांसद राजेंद्र कुमार शर्मा का गुरुवार की रात 2:30 बजे निधन हो गया और सुबह में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।पूर्व सांसद राजेंद्र कुमार शर्मा बीते 15 दिनों से नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती थे।रामपुर की राजनीति से जुड़े राजेंद्र कुमार शर्मा भारतीय जनता पार्टी के सदस्य थे और रामपुर लोकसभा सीट से दो बार सांसद भी रह चुके हैं लेकिन पिछले काफी लंबे समय से सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली थी।हालांकि उनके बेटे अमित शर्मा ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी और सपा के कद्दावर लीडर और मौजूदा सांसद आजम खां के करीबियों में गिनती होती है।
पूर्व सांसद करोना संक्रमित भी पाए गए थे और उनके बेटे और पुत्रवधू में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वहां उनका इलाज चल रहा है।पूर्व सांसद राजेंद्र शर्मा के निधन पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहां की राजेंद्र शर्मा सामाजिक सियासी सार्वजनिक जीवन में सरल,स्वच्छ एवं समावेशी संस्कृति की मिसाल थे और हमेशा नकवी को बड़े भाई की तरह मार्गदर्शन और आशीर्वाद और हौसला अफजाई करते रहे।नकवी ने अपने बयान में कहा कि उनका निधन सामाजिक,सार्वजनिक क्षेत्र का बड़ा नुकसान है उनके परिवार शुभचिंतकों को भगवान इस अपार दुख को सहने की शक्ति दे।