जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित शपथ दिलाई तत्पश्चात किला स्थित परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी शपथ दिलाई, ’’हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी मुकम्मल यकीन रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए,निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें’’.

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा पीढी देश की दिशा और दशा बदलने में समर्थ है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी को ’’राष्ट्रीय मतदाता दिवस’’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके सरकार को चुनने में अपनी सक्रिय जिम्मेदारी निभाते हैं मतदान का लगातार गिरते हुए प्रतिशत को गम्भीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने नागरिकों को लोकतांत्रिक व्यवस्था में उनकी भागीदारी तथा उनके मत के महत्व को समझाने के लिए समय-समय पर विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम चलाये जाते हैं.

जिलाधिकारी ने कहा कि जो व्यक्ति 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेते है उनको मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि देश में होने वाले चुनाव में भागीदारी वही कर सकते है जो इस देश का नागरिक हो इसलिए मतदाता सूची में जिन मतदाताओं का नाम नहीं या नाम गलत है वे अपना नाम समय रहते हुए मतदाता सूची में सही करा लें.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने निकाली रैली, पढ़ाया जागरूकता का पाठ
मतदाता दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों के साथ डीएम रामपुर

उन्होंने कहा कि मतदान करना प्रत्येक भारतीय नागरिक का विधिक अधिकार है जिसके माध्यम से नागरिक राष्ट्र के भविष्य के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. अपने मताधिकार को जानना जरूरी है परन्तु उस अधिकार का प्रयोग करना उससे भी अधिक जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चें अपने अभिभावकों के साथ ही आस-पास के लोगों को भी मतदान के महत्व के बारे में बताएं जिससे मतदान के प्रति सकारात्मक संदेश जाए.

जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. रैली में राजकीय खुर्शीद बालिका इण्टर कालेज,सुन्दर लाल इण्टर कालेज,जैन इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज किला, राजकीय रजा इंटर कालेज, रामलीला पब्लिक इण्टर कालेज सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने किला गेट से गांधी समाधि स्थल तक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया.

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम (वित्त एवं राजस्व) राम भरत तिवारी,एडीएम (प्रशासन)जगदम्बा प्रसाद गुप्ता,सिटी मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता, सीएमओ डा0 सुबोध कुमार शर्मा,एसडीएम सदर पीपी तिवारी,जिला विकास अधिकारी श्रीमती कमलेश सचान,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती ऐश्वर्या लक्ष्मी,जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे.

26 जनवरी 2020 (गणतंत्र दिवस) को किसी प्रकार की मदिरा/बीयर की फुटकर दुकानों व थोक अनुज्ञापनों में बिक्री नहीं की जायेगी साथ ही एफ0एल0-16,17 से भी बिक्री प्रतिबन्धित रहेगी.
जिला आबकारी अधिकारी अवधेश राम ने बताया कि गणतंत्र दिवस को मदिरा/बीयर से सम्बन्धित समस्त दुकानें पूर्णतः बन्द रहेंगी. किसी भी अनुज्ञापी द्वारा इसका उल्लघंन करते हुए पाए जाने पर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here